आधे अरब की संपत्ति की मालकिन हैं सपना, 8 साल की उम्र में पिता खोने के बाद स्टेज पर करती थी डांस
अपने लटकों झटकों से हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने हर किसी का दिल जीता है. कुछ सालों पीछे जाए तो सपना एक गुमनाम जीवन जी रही थी हालांकि अपने धमाकेदार डांस की बदौलत वे काफी चर्चा में रही. देशभर में अचानक से उन्होंने अपने डांस से सभी को अपना मुरीद बना लिया.
सपना चौधरी कभी साधारण और मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती थी लेकिन अपने हुनर के दम पर आज वे एक लग्जरी जीवन जीती हैं. उनके पास सुख सुविधा की हर एक चीज है और लाखों फैंस का प्यार है. सपना को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ती है. यह सब उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है.
View this post on Instagram
बिना किसी की मदद के सपना ने अपनी पहचान बनाई है. उनकी सफलता और लोकप्रियता के पीछे उनके कई साल रहे हैं. सपना ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो पर डांस से की. बहुत छोटी उम्र में उन्होंने यह काम करना शुरू कर दिया था. सपना डांस करने के साथ ही गाना भी गा लेती हैं.
सपना ने छोटी सी उम्र से ही दुःख दर्द का सामना किया. जब वे महज आठ साल की थी तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना की परवरिश उनकी मां ने की. यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि सपना का असली नाम ‘सुष्मिता’ है. लेकिन उनकी मां ने उन्हें बाद में ‘सपना’ नाम दिया.
View this post on Instagram
सपना को स्टेज शो के लिए महज थोड़े से पैसे ही मिलते थे लेकिन समय के साथ उनके वीडियो वायरल होने लगे. देशभर में वे अपने डांस से लोकप्रिय हो गई. आज आलम यह है कि एक स्टेज शो से सपना चौधरी 25-50 लाख रूपये तक की कमाई कर लेती हैं. वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वे आज 50 करोड़ रूपये की सम्पत्ति की मालकिन हैं.
सपना चौधरी एक आलीशान जीवन जीती हैं. करोड़ों रूपये की संपत्ति की मालकिन सपना के पास लग्जरी और महंगी-महंगी गाड़ियां भी है. उनके कार कलेक्शन में ओडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी गाड़ियां शामिल है.
सपना के पास एक शानदार घर भी है जिसमें वे अपने परिवार के साथ रहती हैं. बता दें कि स्टेज शो करने के साथ ही सपना कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जिससे कि वे और अधिक लोकप्रिय हो गई थी.
सपना बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. वे बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’, ‘नानू की जानू’ और ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ में काम कर चुकी हैं.
सपना के निजी जीवन की बात करें तो उनके पति का मां वीर साहू है. दोनों ने लॉकडाउन के दौरान गुपचुप शादी की थी. दोनों अब एक बेटे के माता-पिता है. सपना ने अपने बेटे का नाम ‘पोरस’ रखा है.