जूनियर NTR के बाद रोहित शेट्टी से मिले अमित शाह, जानें क्या है मामला, लोग बोले- कुछ बड़ा करेंगे
सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर अब बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. ऐसा वे दोनों की हाल ही में हुई मुलाकात को लेकर कर रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने अमित शाह से मुलाकात की है.
सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीर को सोमवार, 5 सितंबर की सुबह को खुद अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. इसमें अमित शाह के सामने रोहित शेट्टी सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में शाह ने लिखा है कि, ”आज मुंबई में प्रसिद्ध निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की”. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर दोनों की मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की थी.
Met noted director Rohit Shetty, today in Mumbai. pic.twitter.com/pfzPI2c3j6
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2022
अमित शाह और रोहित शेट्टी की मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दी है. लोगों ने इस मुलाकात पर काफी कुछ कहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”रोहित भाई कोई स्क्रिप्ट मत लिख देना होम मिनिस्टर के ऊपर, मुझे लगता है तुम मानोगे नहीं इसीलिए पढ़ रहे हो चेहरा”.
रोहित भाई कोई स्क्रिप्ट मत लिख देना होम मिनिस्टर के ऊपर मुझे लगता है तुम मानोगे नहीं इसीलिए पढ़ रहे हो चेहरा
— Umesh Pandit (@UmeshPanditINC) September 5, 2022
कुछ बड़ा होने वाला है
— Mr Abhimanyu 🦁 (@iamabhimanyu_07) September 5, 2022
BJP knows the power of popular culture (movies, youtube videos, reels, etc).
So they always keep good relationship with Bollywood. That’s why before 2014, celebrities rightly mocked UPA govt for inflation, corruption, etc
After 2014, they praise govt’s achievements
— Sunil Sihag (@sunilssihag) September 5, 2022
वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, “कुछ बड़ा होने वाला है”. एक ने कमेंट किया कि, ”बीजेपी लोकप्रिय संस्कृति (फिल्में, यूट्यूब वीडियो, रील, आदि) की ताकत जानती है. इसलिए वह बॉलीवुड से हमेशा अच्छे संबंध रखते हैं. 2014 से पहले, मशहूर हस्तियों ने महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के लिए यूपीए सरकार का मजाक उड़ाया था. 2014 के बाद, वह सरकार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं”.
रोहित शेट्टी ने भी शेयर की तस्वीरें…
वहीं अमित शाह संग मुलाक़ात की तस्वीरों को रोहित शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया. उन्होंने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की. वहीं कैप्शन में लिखा कि, ”हमारे आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा”.
लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे शाह, शिंदे-फडणवीस भी दिखें साथ…
सोमवार सुबह अमित शाह ने मुंबई में लालबाग के राजा यानी कि भगवान श्री गणेश के दर्शन भी किए. उन्होंने श्री गणेश की पूजा-अर्चना भी की. इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. शाह ने ट्विटर पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, मुंबई के सुप्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन कर गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला. विघ्नहर्ता बाप्पा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें. गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ती मोरया!
मुंबई के सुप्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन कर गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।
विघ्नहर्ता बाप्पा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ती मोरया! pic.twitter.com/IkTlolWaSu
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2022