Interesting

एयरहोस्टेस मां से मिलने टिकट खरीद प्लेन में घुसा बेटा, फिर जो हुआ उसने सबका दिल जीत लिया -Video

एक मां के लिए बच्चे का ध्यान और नौकरी ये दोनों चीजें एकसाथ करना इतना आसान नहीं होता है। वह रोज दिल पर पत्थर रखकर अपने जिगर के टुकड़े को छोड़ जॉब पर जाती है। ऐसे में जरा सोचिए क्या होगा जब आपका बच्चा अचानक वहाँ आ जाए जहां आप नौकरी करती हैं। वह एकदम से आकर आपको सप्राइज़ कर दे। यकीनन ये मोमेंट किसी भी मां के लिए बेहद स्पेशल बन जाएगा।

एयरहोस्टेस मां के प्लेन में आया बेटा

काम के दौरान मिले मां और उसके नन्हें बेटे का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। यह मां पेशे से एक एयरहोस्टेस है। वह अमीरात एयर में काम करती हैं। उनका एक छोटा सा बेटा है जिसे वह रोज घर छोड़कर आती हैं और काम पर जाती हैं। लेकिन हाल ही में उनका बेटा अपनी मां की वर्किंग फ्लाइट में ही यात्रा करने चला गया। ऐसे में जब एयरहोस्टेस मां ने अपने बेटे को देखा तो वह दंग रह गई।

बेटा जैसे ही फ्लाइट में घुसा तो उसने अपनी एयरहोस्टेस मां को बोर्डिंग पास और पासपोर्ट दिखाया। मां ने भी अपने बेटे और छोटे पैसेंजर बेटे का क्यूट अंदाज में वेलकम किया। इसके बाद मां ने खुश होकर बेटे को गले से लगा लिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख बहुत दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं।

मां-बेटे का मिलन देख भावुक हुए लोग

एक यूजर ने लिखा ‘ये बहुत ही प्यारा नजारा है।’ फिर दूसरे ने कहा ‘ये अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो है।’ एक और शख्स कमेंट कर कहता है ‘यह एक मां के लिए बड़ा ही खास मोमेंट रहा होगा।’ बस इसी तरह और भी लोग मां और बेटे के प्यार की तारीफ करने लगे।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद एयर होस्टेस मां ने साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “अब तक का सबसे बड़ा वीआईपी बोर्डिंग और दुबई के लिए उड़ान भरने का आनंद।” इसके साथ ही एयर होस्टेस ने ‘माइ सन’ यानि मेरा बेटा हैशटैग भी यूज किया। आप भी इस क्यूट वीडियो को यहां देख सकते हैं।

यहां देखें मां बेटे का क्यूट वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by V E E (@flygirl_trigirl)

वैसे यदि आपका बच्चा आपके वर्किंग प्लेस पर अचानक आपकर आपको सप्राइज़ कर दे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? हमे अपने जवाब कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही यह वीडियो पसंद आया तो दूसरों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Back to top button