अपने शादीशुदा मामा को दिल दे बैठी थीं सारा, पिता सैफ के सामने कही थी मामा से शादी करने की बात
फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करने लगे हैं। वहीं उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है। शुरुआत से ही सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है।
लेकिन पिछले दिनों उनका नाम काफी चर्चा में रहा था। जब उन्होंने अपने मामा से शादी करने की इच्छा जताई थी। जी हां.. सारा अली खान के मुंह से यह बात सुनकर उनके पिता सैफ अली खान दंग रह गए थे। इसके अलावा कई लोगों ने भी सारा अली खान की इस बात पर हैरानी जताई थी। तो आइए जानते हैं आखिर सारा अली खान ने ऐसा क्यों कहा था?
सारा अली खान के फैसले से हैरान हुए थे फैंस
दरअसल, हुआ यूं कि सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी। इस दौरान करण जौहर ने सारा अली खान और सैफ अली खान की निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। गौरतलब है कि यह शो काफी पॉपुलर है और लोग इसे देखना काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस शो में कही जाने वाली ज्यादातर बातें हकीकत भी साबित होती है।
यही वजह है कि सारा अली खान का यह बयान चर्चा का विषय बन गया था। जब फिल्ममेकर करण जौहर ने सारा अली खान से सवाल करते हुए पूछा था कि, आप किससे शादी करना चाहती है? इसके जवाब में सारा ने कहा था कि, “मैं रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हूं और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हूं” सारा की यह बात सुनकर उनके बगल में बैठे पिता सैफ अली खान दंग रह गए थे। तो वही करण जौहर ने भी हैरानी जताई थी।
इसके बाद करण ने सैफ अली खान ने कहा था कि, पूछा आपका क्या ख्याल है इस विषय पर? इसके जवाब में सैफ ने कहा था कि, “मेरी बेटी को जो भी पसंद आएगा मैं उससे बस 2-3 सवाल करूँगा जैसे उसके पॉलिटिकल व्यूज क्या है और ड्रग से रिलेटेड कुछ और सवाल पूछुंगा। मेरी बेटी को जो भी पसंद होगा वह मुझे भी पसंद होगा।”
इस रिश्ते से सारा के मामा लगते हैं रणबीर कपूर
अब बात करते हैं रणबीर कपूर सारा अली खान के मामा कैसे लगते हैं? दरअसल, सारा अली खान के पिता सैफ अली खान की दूसरी शादी करीना कपूर से हुई है। ऐसे में रणबीर कपूर करीना कपूर के भाई है और इस रिश्ते से वह सारा अली खान के मामा हुए। हैरानी वाली बात यह है कि, जब सारा अली खान दोबारा करण जौहर के शो में पहुंची थी तो उन्होंने फिर से इस पर चर्चा की थी।
इस दौरान दोबारा करण जौहर ने उनसे पूछा कि अब तो रणबीर कपूर की शादी भी हो चुकी है तो क्या वह अब भी रणबीर से शादी करना चाहती? तो जवाब में सारा अली खान ने कहा था कि, हां उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर वह शादीशुदा है फिर भी वह रणबीर से शादी करना चाहती है। सारा अली खान की बात सुनकर हर कोई दंग रह गया था।
बात की जाए सारा अली खान के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘लुका छुपी-2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने अभिनेता विक्की कौशल दिखाई देंगे। रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और सारा अली खान ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म रिलीज होने को तैयार है, हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।