Liger: विजय-अनन्या की डूब गई नैया! फैंस को पसंद नहीं आई जोड़ी, विदेश से भी मिली बुरी प्रतिक्रिया
Liger : ट्विटर पर आई निगेटिव कमेंट्स की बाढ़, किसी ने बकवास किसी ने कहा डिजास्टर, देखें रिएक्शन
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ गुरुवार, 25 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. इस पैन इंडिया फिल्म से अनन्या का दक्षिण भारतीय सिनेमा में तो विजय का हिंदी सिनेमा में डेब्यू हुआ. विजय इस फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. दोनों को और फैंस को उनकी जोड़ी से उम्मीदें थी कि फिल्म लोगों को पसंद आएगी लेकिन ट्विटर पर फिल्म को खूब नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
फिल्म की रिलीज से पहले विजय ने बायकॉट ट्रेंड पर बात की थी जिसे लेकर उन्हें लोगों ने आड़े हाथों लिया था. अब लगता है कि विजय का बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है. लोग भारी तादाद में फिल्म से नाखुश दिखाई दिए है. फिल्म में विजय और अनन्या की जोड़ी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.
ट्विटर पर फिल्म और विजय को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं लोग कह रहे है कि अनन्या और विजय की केमिस्ट्री कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म देखने के बाद यूएस के फिल्म क्रिटिक वेंकी ने लिखा कि, ”#Liger एक फिल्म जो अच्छी बन सकती थी पर उसे बेकार राइटिंग और फिल्म में जबरदस्ती ठूंसे गए दृश्यों ने बर्बाद कर दिया.
विजय देवरकोंडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना अजीब लगा. हीरोइन का ट्रैक लाजवाब है. कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं”. वहीं उन्होंने फिल्म को 2.25/5 रेटिंग दी है.
#Liger A movie that had potential to be decent is wasted by senseless writing and cringe worthy scenes!
VD tried his best and body transformation is great but his stammering is annoying. Heroine track is awful. Other than a few moments, Nothing else to mention.
Rating: 2.25/5
— Venky Reviews (@venkyreviews) August 24, 2022
एक यूजर ने लिखा कि, ”वीडी के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा, फिल्म का कोई प्लस नहीं है. अनन्या नाकाम रही. कोई विलेन कैरेक्टर नहीं (पुरी इज डी विलेन). फर्स्ट हाफ कम से कम सहने योग्य है, दूसरा हार्फ कुल बकवास है. जबरदस्ती माइक टायसन क्लाइमेक्स में चिपकाया गया. पुराने दृश्यों से भरा हुआ. सबसे खराब!”
#Liger (Telugu|2022) – THEATRE.
Other than VD’s physical transformation, film has no plus. Horrible perf from Ananya. No villain character (Puri is d villain). 1st Hlf s atleast Bearable, 2nd Hlf is total crap. Forced Mike Tyson Climax sticks out. Full of Outdated scenes. WORST! pic.twitter.com/mFM4CZZhxW
— CK Review (@CKReview1) August 25, 2022
एक यूजर ने ट्वीट किया कि, ”विनाशकारी सेकेंड हाफ. @पुरीजगन. इसे पूरी तरह से खो दिया है. एक भी सुखद दृश्य नहीं. पूरी फिल्म में वीडी से वही 2 रूपये का रवैया”
Disastrous second half. @purijagan has completely lost it. Not a single enjoyable scene. Same 2rps attitude from VD throughout the movie. So happy for you mam @Charmmeofficial 😍😍 party hard in the cave. #Liger https://t.co/efq27S9vDW
— scan the bans (@chirucharanfan) August 24, 2022
एक यूजर ने लिखा कि, ”पुरी के सुनहरे दिन खत्म हो गए हैं. उनकी फिल्में खराब हों तो अच्छा है लेकिन वीडी जैसे स्टार और राम्या कृष्णा जैसे अभिनेता को अपने साथ क्यों ले आए? वे दोनों अपने प्रदर्शन में इतने ईमानदार हैं, उन्हें एक ऐसी फिल्म में देखने के लिए आपका दिल टूट जाता है जो कम परवाह नहीं कर सकती. यह बहुत गलत है”.
Tbh, Puri’s golden days are over. It’s fine if his films are bad. But why take a star like VD and an actor like Ramya Krishna down with you? They are both so earnest in their performances, it breaks your heart to see them in a film that couldn’t care less. It’s so wrong.
— Keerthana. (@populapette) August 25, 2022
एक यूजर लिखा है कि, ”मैंने लाइगर पुरी जगन की वजह से देखी. आपने कुछ भी निराश किया. मुझे निराशा मिली. मुख्य दोष नायिका और उसका अभिनय है. सॉरी पुरी गरु इट्स डैम फेल फिल्म…आपसे उम्मीद नहीं थी”.