जब दौड़ते हुए करण जौहर के पास पहुंचे थे सुशांत और लगा लिया गले, ऐसा था करण का रिएक्शन : VIDEO
करीब दो साल पहले हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरे दश को बड़ा सदमा लगा था. सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर हर कोई हैरान रह गया था. उनके असमय निधन पर तरह-तरह की बातें हुई थी. वहीं इस दौरान बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर पर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की आरोप लगे थे और उन्हें भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए खूब ट्रोल किया गया था.
करण जौहर को लेकर कहा गया था कि करण ने बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया था और इसका शिकार सुशांत सिंह राजपूत भी बने थे. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने की बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आप भावुक हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और करण जौहर को आप एक साथ देख सकते हैं. इतना ही नहीं वीडियो में करण और सुशांत एक दूजे को गले लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी पुराना है लेकिन इसे अब भी सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
यह वीडियो इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच का है. वीडियो को 7 जुलाई 2020 को एक इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया था. वीडियो में सुशांत के अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोरा, ऋत्विक धंजानी, कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह, किरण खेर, सारा अली खान एवं करण जौहर नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में आप सुशांत और करण को एक साथ देख सकते हैं. सुशांत करण की सीट के पास आते है तो करण उन्हें गले लगा लेते हैं तो वहीं सुशांत भी करण को गले लगा लेते हैं. पास में बैठी सारा अली खान भी इस दौरान मुस्कुरा देती हैं. करण को गले लगाने से पहले सुशांत मलाइका के साथ भी डांस करते हुए नजर आते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें सुशांत और सारा अपनी फिल्म ‘केदारनाथ’ के प्रमोशन की लिए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर पहुंचे थे.
बता दें कि सुशांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. उन्हें लोकप्रिय धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से काफी शोहरत मिली थी. इसमें उनकी जोड़ी को अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ खूब पसंद किया गया था.
टीवी इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखे थे. उनकी पहली फिल्म साल 2013 में आई ‘शुद्ध देसी रोमांस’ थी.
बॉलीवुड में भी उनके काम को सराहा गया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘काई पो छे’, ‘पीके’, ‘केदारनाथ’ और ‘एम एस धोनी’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया था. सुशांत आख़िरी बार ‘दिल बेचारा’ में नजर आए थे. यह फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.