भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार की साथ मुंबई में समय बिता रहे हैं. एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे में जिम्बाब्वे की खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट अपने देश में है. बता दें कि उन्हें BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया था.
विराट इससे पहल वेट इंडीज दौरे का भी हिंसा नहीं थे. विराट लंबे ब्रेक पर है. वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई की सड़कों पर देखा गया. हालांकि दोनों ने अपना चेहरा छिपा रखा था.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री एवं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिनमें विराट और अनुष्का मुंबई की सड़कों पर स्कूटी की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. ख़ास बात यह है कि दोनों हस्तियों ने अपमा चेहरा हेलमेट से छिपा रखा है.
विराट स्कूटी चला रहे हैं और वहीं अनुष्का उनके पीछे बैठी हुई है. विराट ने तो हेलमेट लगा ही रखा है वहीं अनुष्का ने भी हेलमेट पहन रखा है. दोनों फैंस से छिपते छिपाते हुए मुंबई की सड़कों पर घूमने निकले थे. बताया जा रहा है कि यह स्टार कपल मड आइलैंड में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्कूटी की सैर करता हुआ नजर आया.
इस दौरान विराट कोहली ने हरे रंग की शर्ट, काले रंग की जींस और सफ़ेद रंग के जूते पहन रखे थे. तो वहीं उनकी पत्नी अनुष्का पूर्णतः काले रंग के कपड़ों में नजर आई. वहीं इस जोड़ी ने काले रंग के हेलमेट भी पहन रखे थे. दोनों ने स्कूटी पर घूमते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन किया.
तस्वीरों के साथ ही विराट और अनुष्का का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. विराट स्कूटी पर अपनी पत्नी अनुष्का को पीछे बैठाकर मुंबई की सड़कों पर निकले. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से कपल का एक वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा साझा किया गया है.
View this post on Instagram
बता दें कि विराट कोहली एक अरसे से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पूरी दुनिया को उनके अगले शतक का इंतजार है. विराट ने आख़िरी बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता में टेस्ट शतक जमाया था. इसके बाद से अब तक उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं आ सका है. तब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी.
विराट जल्द ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. UAE में 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी. भारत का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा. इस महामुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं. भारत, पाकिस्तान सहित एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लें रही है.