श्रीदेवी के साथ नजर आ रही तीनों बहनें है बॉलीवुड अभिनेत्रियां, अक्षय संग किया काम, पहचानिये कौन
श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था. श्रीदेवी की अदाकारी का हर कोई कायल रहा. वहीं उनके डांस और खूबसूरती ने भी सभी का दिल जीत लिया था. श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम कमाया था.
श्रीदेवी की चर्चा आपसे हम फिलहाल उनकी एक बेहद पुरानी तस्वीर को लेकर कर रहे हैं. श्रीदेवी का नाम देश दुनिया में है. सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. वायरल ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में श्रीदेवी तो पहचान में आ रही है. वहीं उनके साथ तीन लड़कियां और बैठी हुई है.
वायरल तस्वीर में श्रीदेवी एक बड़ी लड़की और दो छोटी छोटी बच्चियों के साथ नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ये तीनों ही लड़कियां बॉलीवुड अभिनेत्रियां है. इनमें से एक जो बड़ी लड़की है वो 90 के दशक की जानी-मानी और बेहद खूबसूरत अदाकारा रही हैं.
श्रीदेवी के दाहिने तरफ अभिनेत्री नगमा बैठी हुई है. नगमा साफ़ तौर पर पहचान में आ रही है. हालांकि फैंस के लिए उनकी छोटी-छोटी बहनों को पहचानने में दिक्क्त आ रही है. नगमा की इन दोनों बहनों का नाम ज्योतिका और रोशनी है. ज्योतिका और रोशनी दोनों ने ही नगमा की तरह बॉलीवुड में काम किया. दोनों नगमा की सौतेली बहनें हैं.
पहले बात नगमा की करते हैं. नगमा एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी की नेत्री भी हैं. 25 दिसंबर, 1974 को नगमा का जन्म मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. नगमा के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 में आई फिल्म ‘बागी’ से हुई थी. उनके अपोजिट अहम रोल में सलमान खान ने काम किया था.
नगमा सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी हैं. नगमा ने बॉलीवुड के साथ ही कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. वे ‘बागी’ (1990), ‘यलगार’ (1992), ‘सुहाग’ (1994), ‘लाल बादशाह’ (1999), ‘कुंवारा’ (2000), ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ (2004) सहित 50 फिल्मों का हिंसा रही. वहीं उन्होंने साल 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी की ओर से मेरठ से लड़ा था.
ज्योतिका…
बात ज्योतिका की करें तो वे साउथ सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है और वे काफी मशहूर है. ज्योतिका अक्षय खन्ना के साथ बॉलीवुड फिल्म डोली सजा के रखना (Doli Saja Ke Rakhna) में भी काम कर चुकी हैं.
रोशनी…
वहीं रोशनी की बात करें तो उन्होंने मास्टर’, ‘पवित्र प्रेमा’ और ‘प्रेमा लेखु’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.