देखें वीडियो : आखिर क्यों इस रोती बच्ची के मां-बाप पर फूटा विराट-शिखर का गुस्सा? देख हो जाएंगे भावुक
नई दिल्ली – वैसे तो सोशल मीडिया पर रोज ही हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन जब ऐसे किसी वीडियो को लेकर कोई सेलिब्रिटी आवाज उठाती है तो सबकी नजरे वीडियो और उससे जुड़े लोगों पर पड़ती है। सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बन चुका जिसपर अपराधियों को सजा तुरंत दी जाती है। ऐसा ही एक वीडियो उस वक्त लोगों कि नजरों में आया जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और शिखर धवन ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। shikhar dhawan shares post on instagram.
इस वायरल वीडियो में क्या है
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला रोती हुई बच्ची से गिनती सुनाने और नंबर्स पहचानने को कहती हुई दिख रही है। महिला के शख्त व्यवहार पर बच्ची रोती हुई प्यार से बात करने के लिए कह रही है। बच्ची जब महिला के सवाल का जवाब नहीं दे पाती तो वो महिला उसे थप्पड़ भी मारते दिख रही है। ये वीडियो इसी वजह से वायरल हो रहा है। जो दिखाता है कि मां-बाप बच्चों पर पढ़ाई के लिए किस तरह से दबाव डालते हैं।
विराट, धवन और उथप्पा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट, धवन और उथप्पा ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘बच्चे की तकलीफ और गुस्से को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कोई जबरदस्ती इस बच्ची को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रोती बच्ची को देखकर भी उन्हें दया नहीं आ रही है। ये बात बहुत ही शॉकिंग और दुखद है।’ शिखर धवन ने लिखा है कि, ‘मैं पैरेंट्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि बच्चों से हमेशा संयम और समझदारी से पेश आएं।’
बच्ची ने रोते हुआ कहा “प्लीज मुझे प्यार से पढाओ”
दरअसल, इस वीडियो में लड़की रोते हुए कह रही है कि ‘प्लीज मुझे प्यार से पढाओ। मेरा सिर दर्द कर रहा है।’ वीडियो में उसकी मां उसे मारते हुए भी दिख रही है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि बच्ची के वीडियो शूट करने से पहले मारा गया है। वीडियो के अंत में आप मां द्वारा बच्ची को थप्पड़ मारते भी देख सकते हैं। इस वीडियो को देखकर शिखर धवन और विराट कोहली भी दुखी हो गये और उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए अपनी बात लिखी।
इस वीडियो देखकर आप भी इस बच्ची को लेकर भावुक हो जाएंगे और आप खुद से सवाल करेंगे कि आखिर मां-बाप और टीचर बच्चों की पढाई को लेकर इतना सख्त क्यों हो जाते हैं?
देखें वीडियो –