बचपन में बहुत गोलू-मोलू थीं सारा अली खान, देखें एक्ट्रेस की शरारती भरी Unseen Photos
साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान एक पॉपुलर अभिनेत्री बन चुकी है। सारा अब तक वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सारा आज यानी कि 12 अगस्त को अपना 27 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी बचपन से लेकर अब तक की कुछ अनदेखी तस्वीरें..
बता दें, सारा अली खान एक हंसमुख एक्ट्रेस है जो अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती है। वह जहां भी जाती है खुशनुमा माहौल बना देती है। सारा अली खान बचपन से ही शरारती रही हैं। उनके कुछ बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रही है।
बता दे सारा अली खान का जन्म बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर 12 अगस्त 1995 को हुआ। हालांकि उनके माता-पिता अलग हो गए थे। इसके बाद अकेले ही अमृता सिंह ने अपनी बेटी की परवरिश की।
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। इसके अलावा वह बचपन की भी तस्वीरें साझा करती रहती है जिनमें उनका क्यूट अंदाज देखने को मिलता है।
गौरतलब है कि एक समय पर सारा अली खान का वजन 90 किलो से भी ज्यादा हो गया था। इस वजह से वह मोटी हो गई थी लेकिन उन्होंने अपना वजन कम करने का फैसला लिया और आज वर्तमान में वह बॉलीवुड की स्लिम ट्रिम गर्ल कही जाती है। बता दे सारा अली खान ने साल 2016 में न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। बता दे सारा अली खान जब 8 साल की थी तब ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह अपने माता पिता की तरह ही एक्टर बनेगी और 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार फिल्म में काम किया।
बता दे सारा अली खान अब तक ‘कुली नंबर वन’, ‘लव आज कल’, ‘अतरंगी रे’, ‘सिंबा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। इसके अलावा सारा अली खान ‘नॉक नॉक’ और ‘नमस्ते दर्शकों’ वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहती है। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर इस तरह के वीडियो साझा करती रहती है।
बात की जाए सारा की लव लाइफ के बारे में तो कहा जाता है कि उन्होंने अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट किया था। इतना ही नहीं बल्कि दोनों कई बार एक दूसरे के साथ भी नजर आए थे।
बता दे सारा और कार्तिक की नजदीकियां फिल्म ‘लव आजकल’ के सेट पर बढ़ी थी। हालांकि कुछ दिन बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हालांकि कभी भी सारा और कार्तिक ने अपने अफेयर पर बात नहीं की।