कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची
इन दिनों इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चल रहा है. कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार विश्व प्रसिद्ध खेल क्रिकेट को भी जगह मिली है. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को हिस्सा बनाया गया है. जहां भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
हाल ही में भारत और मेजबान इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच कॉन्वेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली और इतिहास रच दिया. भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने और फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही भारत ने अपनी झोली में एक मेडल तो डाल ही लिया है. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम या तो सिल्वर मेडल लेकर आएगी या गोल्ड मेडल. चाहे कुछ भी हो भारत की झोली में एक बड़ा मेडल आना तय है.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इंग्लैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए. भारत के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार पारी खेली.
जहां जेमिमा रॉड्रिग्स 44 रनों की पारी खेलने में सफल रही तो वहीं स्मृति मंधाना ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत ने इन दोनों खिलाड़ियों में दम पर सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबाना इंग्लैंड को 165 रनों का लक्ष दिया. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की.
बता दें कि एक समय इंग्लैंड की महिला टीम फाइनल में प्रवेश करने की ओर अग्रसर थी हालांकि भारत की अच्छी फील्डिंग ओर गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड का यह सपना टूट गया. इंग्लैंड की टीम महज 4 रनों से यह मुकाबला हार गई. 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. भारत ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को चार रन से मात दी.
इंग्लैंड के लिए कप्तान नताली स्कीवर ने 41 रन और डेनियल व्याट ने 35 रनों की पारी खेली. वहीं सोफिया डंकली ने 19 रन बनाए. इंग्लैंड के 6 विकेट में से 2 विकेट स्नेह राणा ओर एक विकेट दीप्ति शर्मा ने हासिल किया. ख़ास बात यह रही कि इंग्लैंड के 6 में से 3 विकेट रन आउट के माध्यम से आए. भारत ने बेहतरीन फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड को चार रनों से चित कर दिया.
अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत…
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच रविवार रात को खेला जाएगा.