जब राजकुमार के संग काम करने में रजनीकांत ने कर दिया था मन, कहा- वो हैं तो मेरा क्या काम
दिग्गज अभिनेता रहे राजकुमार (Raaj Kumar) अपनी बेहतरीन अदाकारी, डायलॉग डिलीवरी और रौबदार आवाज से लोगों का दिल जीत लिया करते थे. राज कुमार सालों पहले यह दुनिया छोड़ चुके हैं हालांकि आज भी उनकी खूब चर्चा होती है. वे सदा अपने फैंस के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.
राज कुमार अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. 8 अक्टूबर 1926 को राज साहब का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. अभिनेता बनने से पहले वे मुंबई पुलिस में थे. यहां किसी ने उनकी पर्सनालिटी को देखकर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए कहा.
राज कुमार साहब फिर फ़िल्मी दुनिया में आ गए. राजकुमार ने बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. राज साहब काफी मुंहफट स्वभाव के भी थे. वे किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे. बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स का राजकुमार ने अपमान भी किया था. सेलेब्स उनके साथ काम करने से भी कतराते थे. एक बार दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने भी राजकुमार संग किसी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.
एक बार रजनीकांत को एक फिल्म ऑफर हुई थी. उन्हें जब पता चला कि फिल्म में उनके साथ अहम रोल में राजकुमार भी है तो रजनीकांत ने राजकुमार का नाम सुनते ही फिल्म के लिए मना कर दिया. लेकिन आखिर इसके पीछे वजह क्या रही थी. आइए आपको विस्तार से बताते है.
हम बात कर रहे है फिल्म ‘तिरंगा’ की. यह फिल्म साल 1993 में आई थी. फिल्म का निर्देशन किया था मेहुल कुमार ने. देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्ममे राजकुमार ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह के रोल में नजर आए थे. वहीं मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर इंस्पेक्टर शिवाजी राव के दमदार किरदार में देखने को मिले थे.
आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने जो इंस्पेक्टर शिवाजी राव का किरदार निभाया था उसके लिए पहले रजनीकांत से संपर्क किया गया था. इस संबंध में एक बार मेहुल कुमार ने खुलासा करते हुए कहा था कि जब उन्होंने शिवाजी का रोल रजनीकांत को ऑफर किया तो यह किरदार उन्हें बेहद पसंद आया था. हालांकि जब उन्हें इस बारे में मालूम हुआ कि फिल्म में राजकुमार भी हैं तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
रजनीकांत ने कही थी यह बात…
बताया जाता है कि रजनीकांत ने मेहुल कुमार को फिल्म में काम न करने की वजह भी बताई थी. रजनीकांत ने उनसे कहा था कि उनके साथ कैसे काम करूंगा, राज साहब के साथ कुछ मसला हो गया तो.
नसीरुद्दीन शाह ने भी राजकुमार के कारण ठुकरा दिया रोल…
रजनीकांत के मना करने के बाद यह रोल अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी ऑफर हुआ था हालांकि उन्होंने भी राजकुमार के कारण फिल्म ठुकरा दी. फिर नाना पाटेकर ने यह रोल निभाया और फिल्म भी सफल रही.