ये 9 तस्वीरें असली होते हुए भी इतनी अविश्वसनीय हैं कि आपको ये फेक लगेंगी
फोटोशॉप और अन्य फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स से आज की तारीख में किसी भी फोटो को तोड़-मरोड़ कर कुछ भी दिखा पाना मुमकिन हो गया है. आपने भी कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जिन्हें फोटोशॉप के इस्तेमाल से अविश्वसनीय बना दिया जाता है. पर आज हम आपको कोई फेक या एडिटेड तस्वीरें नहीं दिखाने जा रहे ( 9 unbelievable pictures).
हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसी असली तस्वीरें जिन्हें देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि ये फेक या फोटोशॉप्ड नहीं हैं.
1. ये बिल्ली चिमेरा नाम की एक शारीरिक कंडीशन के साथ पैदा हुई थी. इस बीमारी के कारण जानवरों में अजीबोगरीब चीज़ें देखने को मिलती हैं, कुछ जानवरों के पास नर और मादा – दोनों के ही सेक्स ऑर्गन्स होते हैं, तो कुछ के शरीर में 2 तरह का खून होता है, तो कुछ जानवरों का शरीर अलग-अलग रंगों का हो जाता है.
2. यह किसी दुर्घटना के बाद का दृश्य नहीं. इस बिल्डिंग को गिराया जाना था, उससे पहले बिल्डिंग निर्माण के सामानों का प्रयोग कर के किसी ने इसे कलात्मक बना दिया.
3. न्यूज़ीलैंड में भूकंप के बाद रेल की पटरियों का यह हाल हो गया.
4. लिपज़िग, जर्मनी में यह विमान जब ऑटोबान के ऊपर उड़ रहा था, तब ये तस्वीर ली गयी.
5. इस फोटो में है बस टाइमिंग का कमाल. यह व्यक्ति कोई जादूगर नहीं है
6. एक बड़े तूफ़ान को झेलने के बाद पोलैंड के ये पेड़ इस अजीब तरीके से बढ़ने लगे.
7. कुत्ते की तरह दिखने वाला यह जीव असल में मेंड भेड़िया है, जो दक्षिणी अमेरिका में पाया जाता हैं.
8. यह इमारत पिघल नहीं रही है, बल्कि यह तो एक कलाकार द्वारा बानाई गई कलाकृति है.
9. स्वर्ग जैसी दिखने वाली ये जगह बोलीविया का सॉल्ट फ्लैट है. इन्हें सलार डे यूनि कहा जाता है.