नसीरुद्दीन संग दिख रही यह बच्ची है एक्ट्रेस और शिवसेना नेत्री, पहचानो तो जानें !
सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें हिंदी सिनेमा के तीन मशहूर कलाकार नजर आ रहे हैं. तस्वीर में लोकप्रिय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री शबाना आजमी तो सबको पहचान में आ रही है लेकिन तस्वीर में एक और बड़ी अभिनेत्री हैं.
बता दें कि वायरल तस्वीर में तीन बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इनमें से एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. अगर आप उसे नहीं पहचान पाए है तो आपको बता दें कि इस तस्वीर में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी है. उर्मिला 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री हैं. नसीरुद्दीन और शबाना आजमी के साथ वे भी पोज दे रही हैं.
90 के दशक में उर्मिला ने हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम कमाया था. उर्मिला ने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में ही काम करना शुरू कर दिया था. साल 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन और शबाना के साथ बाल कलाकार के रूप में उर्मिला ने काम किया था. वहीं फिल्म में बाल कलाकार के रूप में अभिनेता जुगल हंसराज भी नजर आए थे. इस फिल्म में उर्मिला ‘पिंकी’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
‘मासूम’ में काम करके उर्मिला ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी अदाकारी और क्यूटनेस के लोग दीवाने हो गए थे. बचपन में फिल्मों में काम करने के बाद उर्मिला ने आगे जाकर फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री भी काम किया. ‘मासूम’ से पहले भी उर्मिला बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में काम कर चुकी थी.
48 साल की हो चुकी उर्मिला ने अपने करियर में ‘मासूम’, ‘नरसिम्हा’, ‘रंगीला’, ‘इंडियन’, ‘जुदाई’, ‘सत्या’, ‘खूबसूरत’, ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूत’, ‘पिंजरा’, ‘एक हसीना थी’, ‘क़र्ज़’, ‘दीवाना’, ‘जानम समझा करो’, ‘मनी मनी’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘द्रोही’ सहित और भी कई फिल्मों में काम किया.
4 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला ने मुंबई से ही स्कूल की पढ़ाई पूरी की है. वहीं उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पुणे यूनिवर्सिटी से की थी. शुरू से ही अभिनय का शौक रखने वाली उर्मिला आगे जाकर भी अभिनेत्री बनी.
उनकी लीड एक्ट्रेस के रूप में पहली फिल्म निर्देशक ‘एन. चंद्रा’ की ‘नरसिम्हा’ आई थी. इसमें उर्मिला ने सनी देओल और अमरीश पुरी के साथ काम किया था.
‘नरसिम्हा’ के बाद उर्मिला ने कई फिल्मों में काम किया. वहीं रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ में काम करने के बाद वे ‘रंगीला गर्ल’ के रूप में लोकप्रिय हो गयी थीं. बता दें कि अब उर्मिला एक अभिनेत्री के साथ ही नेत्री भी हैं. दिसंबर 2020 में उर्मिला शिवसेना में शामिल हुई थी.