कुब्रा ने सुनाई आपबीती,17 साल की थी, अंकल ने जां’घ सहलाई, फिर बनाया स’म्बन्ध, मम्मी को दिए पैसे
27 जुलाई 1983 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जन्मी कुब्रा सैत अपनी हॉट अदाओं के लिए चर्चा में रही है. कुब्रा ने अभिनय की दुनिया में कम काम किया है और वे ज्यादा सफल भी नहीं रही है लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के चलते खूब सुर्खियां बटोरी है. महज 17 साल की थी तब ही कुब्रा ने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी.
हाल ही में कुब्रा अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट काफ़ी ए मेमॉयर’ को लेकर चर्चा में रही थी. अभिनेत्री ने अपनी इस किताब में अपनी निजी जिंदगी के राज खोले है. अभिनेत्री ने बताया था कि बचपन में उनके साथ दुष्कर्म हुआ था. उनके एक करीबी ने उनका शोषण किया था.
कुब्रा ने अपनी एक किताब में एक ऐसे शख्स का जिक्र किया है जिसे वे ‘अंकल’ कहा करती थी. उसी ने अभिनेत्री का फायदा उठाया था और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. अभिनेत्री ने उसे किताब में ‘एक्स’ कहा है. कुब्रा के मुताबिक़ सालों तक उन्होंने इस बात को अपनी मां से छिपाकर रखा था. अभिनेत्री के मुताबिक़ वो शख्स उनके परिवार की आर्थिक रुप से मदद करता था.
किताब में कुब्रा सैत ने लिखा है कि, ”वह केवल 17 वर्ष की थी, जब उसे मानसिक और शारीरिक तकलीफों का सामना करना पड़ा था. वह अपनी फैमिली के साथ बैंगलोर के एक रेस्तरां में तकरीबन हर दिन जाती थी. इस दौरान रेस्टारेंट मालिक और उसके भाई दानिश हमारी फैमिली के करीब आ गए थे. उन्होंने मेरी मां की मुश्किल वक्त में पैसो से मदद की थी. इस ‘मदद’ के तुरंत बाद, उस आदमी ने मेरा यौन शोषण करना शुरू कर दिया. उसने यह भी जिद की कि वह उसे अंकल न कहे.
कुब्रा ने आगे लिखा कि, ”जब मम्मा ने उस पैसे को लेकर चैन की सांस ली, तो मैंने भी आह भरी थी”. वहीं अपने साथ हुयी गंदे हरकत को लेकर कुब्रा ने बताया था कि, ”उसका एक हाथ कार की पिछली सीट पर मेरी जांघ पर फिसल रहा था. उसने मेरी ड्रेस को सरका दिया था. एक्स, जो अब मेरे अंकल नहीं थे, मेरी जांघ को सहलाते हुए मुस्कुराए.
मैं उस पल में खामोश थी…वह हमारे घर में बार-बार आने लगा, और मम्मा उसके साथ हंसती और उसके लिए खाना बनाती. वही मम्मा के सामने, वह मेरे गाल को चूमता और कहता, ‘‘Oh my Kubrati, you’re my favourite little one’. इस तरह मैंने तकरीबन ढाई साल तक उसके ज्यादातियों को बरदास्त किया”.
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया था कि वो शख्स एक बार उन्हें एक होटल में भी लेकर गया था और उसने उनके साथ होटल में संबंध बनाए थे. वहीं अभिनेत्री एक बार अपने एक दोस्त के साथ कहीं घूमने गई थी. कुब्रा ने शराब पी ली थी और वे अपने दोस्त के साथ बहक गई थी. जहां दोनों ने साथ में एक रात गुजारी थी. इसके बाद कुब्रा गर्भवती हो गई थी. बाद में अभिनेत्री को गर्भपात करवाना पड़ा था.