‘सेक्स कब किया था’, अनन्या पांडे ने कहा- ‘आज सुबह ही किया था सेक्स’, करण के शो से Video वायरल
हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर सुर्ख़ियों में है. इन दिनों करण का टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन चल रहा है. शो में अब तक कई मशहूर सितारों ने शिकरत की है और शो में लगातार सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी से जुड़े बड़े राज खोल रहे हैं.
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन के पहले एपिसोड में जानी मानी अदाकारा आलिया भट्ट और सुपरस्टार रणवीर सिंह ने शिरकत की थी. इसके बाद शो में बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु आई थी.
करण के इस शो के नए सीजन में जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी साथ में नजर आई थी. जहां दोनों ने अपने निजी जीवन से जुड़े काई बड़े राज खोले. वहीं अब बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा अनन्या पांडे के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े अभिनेता विजय देवरकोंडा ने शिरकत की.
View this post on Instagram
विजय और अनन्या हाल ही में करण के शो पार पहुंचे. फिलहाल एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है लेकिन प्रोमो वीडियो सामने आया है. एक प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि करण अपने शो पर अनन्या और विजय को आमंत्रित कर रहे हैं. इसके बाद करण विजय से सेक्स पर सवाल करते है और उसका जवाब अनन्या बड़े मजेदार अंदाज में देती है.
1 मिनट के यूट्यूब वीडियो में काफी कुछ नजर आ रहा है. करण अपनी एक पार्टी के बारे में बात करते हुए कहते है कि इस इस पार्टी में उन्होंने कुछ देखा था. करण की बात सुनकर अनन्या घबराते हुए कहने लगती है कि नहीं-नहीं, आपने कुछ नहीं देखा.
फिर करण अनन्या से सवाल करते है कि आपके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है? प्रोमो में करण ये सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अनन्या का जवाब सामने नहीं आ सका. इस सवाल का जवाब एपिसोड के प्रसारित होने पर ही पता चल पाएगा.
करण ने विजय से पूछा सेक्स पर सवाल…
इसके बाद करण विजय देवरकोंडा से सेक्स लाइफ पर सवाल करते हुए नजर आते हैं. करण ने विजय से पूछा कि आपने पिछली बार सेक्स कब किया था ? करण के इस टेढ़े सवाल का जवाब विजय देते इससे पहले ही अनन्या बोल पड़ी. अभिनेत्री ने कहा कि, ‘आज सुबह ही.’ अनन्या का यह जवाब सुनकर करण हंसने लगे.
इस सवाल के बाद करण ने विजय से एक और सवाल किया. विजय से करण ने आगे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी थ्रीसम किया है. जवाब में विजय ने ‘ना’ कहा. लेकिन आगे करण ने पूछा कि क्या वो थ्रीसम करना चाहेंगे? तो विजय ने कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है.