45 साल बाद परिवार में जन्मी बेटी, तो मनाया गया अनोखा जश्न, बैंड बाजे के साथ डोली में लाए घर
हमेशा से समाज में बेटी से अधिक महत्व बेटे को दिया गया है. हमारा समाज और देश पुरुष प्रधान रहा है लेकिन नारी के बिना पुरुष की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बेटियों को जन्म के साथ ही दुःख, दर्द झेलने पड़ते है. ताने सुनने को मिलते है. बेटी के जन्म पर या बेटा न होने पर समाज का एक बड़ा वर्ग खुश नहीं होता है लेकिन समय के साथ लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है.
पहले जहां बेटे के जन्म पर जश्न मनता था, पटाखे फूटते थे. मिठाईयां बटती थी और घर परिवार में जश्न का माहौल रहता था वैसा ही कुछ नजारा अब बेटी के जन्म पर भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण बिहार में देखने को मिला है. जहां एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ तो सभी खुशी से झूम उठे. डोली सजाई गई और बिटिया को अस्पताल से घर बैंड बाजे एवं ढोल की थाप के साथ लाया गया.
बात हो रही है बिहार के छपरा जिले की. यहां 45 साल बाद एक परिवार के घर बेटी ने जन्म लिया. नवजात बिटिया के दादा ने बेटी को मां लक्ष्मी का रुप बताया. नवजात के दादा शिवजी प्रसाद ने पोती के जन्म पर अपनी खुशी जाहिर की. उनके चार बेटे है लेकिन उनमें से किसी के भी घर बेटी ने जन्म नहीं लिया जबकि अब 45 साल बाद परिवार में यह शुभ समय आया है.
बता दें कि छपरा के एकमा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी धीरज गुप्ता का परिवार चर्चाएं में बना हुआ है. गुप्ता परिवार में ही एक बेटी ने जन्म लिया है. धीरज गुप्ता के घर बेटी का आगमन हुआ है. उनकी पत्नी ने हाल ही में एकमा के एक निजी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया. यह खबर सामने आते ही घर परिवार में खुशी का माहौल बन गया.
जन्म के बाद बेटी को अस्पताल की एम्बुलेंस या निजी वाहन से नहीं बल्कि सजी हुई डोली में बैंड बाजे के साथ घर लाया गया. यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान था. साथ ही सभी के चेहरे पर मुस्कान भी थी. गुप्ता परिवार में 45 साल बाद बेटी के जन्म का शुभ अवसर आया और ऐसे में परिवार ने इस जश्न को अनोखे एवं ख़ास तरह से मनाया.
अस्पताल से सजी हुई डोली में बेटी को लाया गया. साथ में घर परिवार और आस-पास के कई लोग भी थे. इस दौरान महिलाओं ने स्वागत में मंगलगीत भी गाए. इस दौरान लोगों ने बैंड बाजे की थाप पर नृत्य भी किया. छपरा के गुप्ता परिवार ने बेटी के जन्म को एक उत्सव में बदल दिया.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. गुप्ता परिवार ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मिठाई बेटी और अस्पताल पर भी नोटों की बारिश कर दी. बेटी के जन्म पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.