जूही-माधुरी जैसी खूबसूरती फिर भी बॉलीवुड से दूर रही एक्टर प्राण की बेटी, देखें दिलकश तस्वीरें
प्राण साहब की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में होती है. अपने लंबे करियर में प्राण साहब ने ढेरों फिल्मों में काम किया और अपनी एक ख़ास एवं अलग पहचान बनाई. जब भी बात हिंदी सिनेमा के बेहीतरीन खलनायकों की होती है तो प्राण साहब का नाम हाथ की पहली ऊंगली पर होता है.
प्राण हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और चर्चित खलनायक रहे. उनके खलनायक के कद का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उनके नाम पर किसी ने अपने बच्चे का नाम तक नहीं रखा. प्राण जब पर्दे पर उतरते थे तो देखने वालों की रूह कांप जाती थी. हालांकि कई फिल्मों में वे सकारात्मक किरदारों में भी नजर आए.
जहां अमिताभ बच्चन को ‘सदी का कहानायक’ कहा जाता है तो वहीं प्राण साहब को ‘सदी के खलनायक’ का दर्जा मिला था. अपने लंबे करियर में उन्होंने ढेरों सफल फ़िल्में दी. एक समय ऐसा भी था जब वे फिल्मों के हीरो से ज्यादा फीस वसूलते थे. सालों पहले वे दुनिया छोड़ चुके है लेकिन हमेशा वे अपने फैंस के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.
वैसे आज हम आपको प्राण साहब के साथ ही उनकी बेटी पिंकी सिकंद के बारे में बताने जा रहे हैं. प्राण साहब ने साल 1945 में शुक्ला सिकंद से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हुए. दो बेटे सुनील सिकंद और अरविन्द सिकंद. वहीं बेटी पिंकी सिकंद. पिंकी बॉलीवुड अदाकाराओं की तरह काफी खूबसूरत है लेकिन उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में काम नहीं किया.
प्राण की बेटी पिंकी अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है. पिंकी की तस्वीरों को आप देखेंगे तो आप खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाओगे, लेकिन इसके बावजूद पिंकी अपने पिता प्राण की राह पर नहीं चली और उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी.
सोशल मीडिया पर पिंकी की कई तस्वीरें वायरल है. पिंकी सिकंद का जन्म साल 1963 में हुआ था. वे 59 साल की है. पिंकी के निजी जीवन की बात करें तो वे शादीशुदा है. पिंकी के पति का नाम विवेक भल्ला है. विवेक और पिंकी एक बिजनेसमैन है. दोनों साथ में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
फिलहाल सोशल मीडिया पर पिंकी की जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें वे काफी सुंदर नजर आ रही हैं. प्राण की लाड़ली को आप तस्वीरों में लाल सूट में देख सकते हैं. बात पिंकी के पिता प्राण साहब की करें तो इस दिग्गज कलाकार का 12 जुलाई, 2013 को मुंबई में निधन हो गया था.