कांग्रेस MLA का Video: कहा- गांधी परिवार की बदौलत चार पीढ़ियों तक के लिए कमाया पैसा
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खुद अपनी पार्टी कांग्रेस की पोल खोलकर रख दी. जोश जोश में एक कांग्रेस नेता कुछ ज्यादा ही बोल गया. उसने यह तक कह दिया कि गांधी नेहरू परिवार की बदौलत उसने इतनी धन संपत्ति कमा ली है कि उसकी तीन से चार पीढ़ियां खाती रहेगी.
ऐसा बयान देने वाले नेता का नाम है रमेश कुमार. रमेश कुमार राजनीति का एक जाना माना नाम है. बता दें कि वे कर्नाटक से कांग्रेस के विधायक है और पूर्व में कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं. उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है कि वे चरों तरफ से घिर गए है. एक बार फिर से वे अपने बयान के कारण विवादों में आ गए.
रमेश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस आलाकमान मुश्किलों में है. सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ चल रही हैं. देशभर में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. एक विरोध प्रदर्शन में रमेश कुमार भी शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में काफी कुछ कह दिया.
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ मामले में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसमे शरीक हुए रमेश कुमार ने कहा कि, ”’हमने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी. अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा”. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रमेश कुमार ने इस दौरा यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे मुद्दे छोड़कर पार्टी और सोनिया गांधी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए.
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಪಕ್ಷದ 60 ವರ್ಷಗಳ #LootIndia ಕಾರ್ಯಕ್ರಮವನ್ನ ಅತ್ಯಂತ ಸೊಗಸಾಗಿ ವರ್ಣಿಸಿದ ಮೇಧಾವಿ ನಾಯಕರಿಗೆ ಅಭಿನಂದನೆಗಳು!
ನಿಮ್ಮ ಪಕ್ಷದ ಹಿರಿಯ ನಾಯಕರೇ ಇಷ್ಟು ಪ್ರಾಮಾಣಿಕವಾಗಿ ಬ್ರಹ್ಮಾಂಡ ಭ್ರಷ್ಟಾಚಾರವನ್ನ ಒಪ್ಪಿಕೊಂಡಮೇಲೆ ಯಾವ ಮುಖ ಇಟ್ಟುಕೊಂಡು ಜನರ ಬಳಿ ಮತ ಕೇಳುತ್ತೀರಿ @INCIndia ನಾಯಕರೇ? pic.twitter.com/r0Kqt3OZpZ
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) July 21, 2022
लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में चल रही सोनिया से पूछताछ…
ED कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले पूछताछ कर रही है. पहले इसी केस के संबंध में ED सोनिया के बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है जबकि अब ED की रडार पर सोनिया गांधी है.
ED ने सोनिया से इस मामले में सोनिया से दिल्ली स्थित ED कार्यालय में दो घंटे तक पूछताछ की थी. ED ने कांग्रस अध्यक्ष से कई सवाल किए थे. इसके बाद सोनिया गांधी ने तबीयत ठीक न होने के कारण पूछताछ सत्र खत्म करने की बात कही. अब ED सोनिया से 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ करेगी.