मल्लिका शेरावत ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए गंभीर आरोप, बोली-इन लोगों ने मेरा शोषण किया है
मल्लिका शेरावत की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड अदाकाराओं में होती हैं। उन्होंने 2003 में ख्वाहिश फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान 2004 में आई ‘मर्डर’ फिल्म से मिली। इसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ बहुत बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे। फिर मल्लिका को जितनी भी फिल्में मिली उन सभी में उनके बोल्ड सीन्स ही रखे गए। लोगों और मीडिया ने भी उन्हें एक आइटम पीस के रूप में ही देखा। किसी ने उनकी एक्टिंग की तारीफ नहीं की। उन्हें एक इंसान के तौर पर नहीं देखा।
20 साल बाद मल्लिका का छलका दर्द
अब सालों बाद मल्लिका शेरावत का ये दर्द छलक कर बाहर आ गया है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे लोगों और मीडिया ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया। 20 साल तक इंडस्ट्री में सबकुछ झेलने के बाद मल्लिका शेरावत ने आखिर अपने मन की भड़ास बाहर निकाल ही दी है। उन्होंने कहा ‘पहले के जमाने में अभिनेत्रियाँ बस दो प्रकार की होती थी। पहली बेहद अच्छी सती-सावित्री टाइप मासूम, घरेलू। फिर आती थी दूसरी कैरेक्टरलेस और वैम्प्स टाइप। बस इन दो टाइप के अलावा और कोई वेरीएशन नहीं होता था।’
मल्लिका आगे कहती है कि ‘आज के जमाने में लोगों की महिलाओं को लेकर सोच बदल रही है। इसका प्रभाव हम फिल्मों में भी देख सकते हैं। अब महिलाओं को फिल्मों में एक इंसान के रूप में देखा जाता है। उन्हें एक फिलर नहीं समझा जाता है। वह अब फिल्मों में खुश या उदास हो सकती है। अपनी गलतियां कर सकती है, किसी से प्यार कर सकती है, बहुत से काम आज की फिल्मों में महिलाएं कर सकती है।’
मीडिया पर लगाया मेंटल टॉर्चर का आरोप
मल्लिका यहीं नहीं रुकी। उन्होंने ‘मर्डर’ फिल्म की तुलना दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ से कर दी। उन्होंने कहा कि ‘दीपिका ने ‘गहराइयां’ में जैसा काम किया था वैसा ही मैंने मर्डर में किया था। हालांकि तब लोगों ने मुझे गलत समझा। बहुत ट्रोल किया। मेरे किस और बिकीनी को लेकर सत्रह बातें बनाई। अब 15 साल बाद वही काम दीपिका ने गहराइयां में किया है। हालांकि मेरे टाइम पर लोगों की सोच छोटी थी।’
मल्लिका ने इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मेंटली टॉर्चर कर चुका है। वे मेरे मेरे शरीर और ग्लैमर को ही हाइलाइट करते थे। कभी किसी ने मेरे अभिनय को लेकर बात नहीं की। दशावतारम, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिल्मों में मैंने अच्छा अभिनय किया लेकिन किसी ने इस बारे में चर्चा नहीं की। इसको हाइलाइट नहीं किया।’
बता दें कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वे जल्द ही RK/RKay फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रजत कपूर लीड रोल में होंगे। वे ही फिल्म के राइटर और डायरेक्टर भी हैं। फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार भी हैं।