कभी एक दूजे के प्यार में पागल थे करण और एकता कपूर, अब दोनों बिन शादी बन चुके माता-पिता
बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई बार करण के शो पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे खुलासे किए है कि करण का शो विवादों में आ गया. साल 2019 में करण के शो का आख़िरी सीजन आया था जबकि अब शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से शुरू हो रहा है.
बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होने जा रहा है. शो में इस बार अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान, जान्हवी कपूर सहित कई मशहूर सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे.
शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. करण के शो पर इस बार भी सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करने वाले हैं. करण के शो के माध्यम से सेलेब्स की तो निजी जिंदगी की जानकारी फैंस के सामने आ जाती है हालांकि करण जौहर की निजी जिंदगी का क्या. वैसे बता दें कि करण अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.
50 साल के हो चुके करण जौहर ने शादी नहीं की है. वे बिन शादी के दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. वैसे आपको बता दें कि करण का कभी बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना पर क्रश था. करण और ट्विंकल स्कूल में साथ में पढ़ते थे. दोनों के बीच तब से दोस्ती है. इसी बीच करण ट्विंकल पर दिल भी हार बैठे थे.
वहीं कभी करण का दिल दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी और मशहूर टीवी निर्माता एकता कपूर के लिए भी धड़का था. बताया जाता है कि दोनों ने कभी एक दूजे को डेट किया था. लेकिन 50 की उम्र में करण भी कुंवारे है और 47 की उम्र में एकता ने भी शादी नहीं की है. दोनों ही बिना शादी के माता पिता भी बन चुके हैं.
करण और एकता के बीच अब भी दोस्ती का अच्छा ख़ासा रिश्ता है हालांकि करण कभी एकता संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उनसे शादी करना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि, अगर उन दोनों की शादी हो जाती है तो उनकी मां सबसे ज्यादा खुश होगी.
अपने एक साक्षात्कार में करण ने बताया था कि, ”मुझे नहीं लगता है मेरी लाइफ में कोई अच्छा पार्टनर आएगा. अगर मुझे और एकता को लाइफ में कोई अच्छा साथी नहीं मिलता है तो हम दोनों ही एक-दूसरे से शादी कर लेंगे”. वहीं फिल्म निर्देशक ने आगे मजाकिया अंदाजा में यह भी कहा था कि, ”कोई खुश हो या न हो लेकिन मेरी मां बहुत खुश होने वाली हैं”.
मजे की बात यह है कि करण के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एकता ने उनसे शादी के लिए हां कर दी थी. एकता कपूर ने बताया था कि, ”मैं करण से शादी करना पसंद करूंगी. वह कब मुझे प्रपोज कर रहे हैं ? हम जब भी मिलते हैं दोस्तों की तरह मिलते हैं और दोस्तों की तरह ही गले गलते हैं. करण मेरा बहुत करीबी दोस्त है. इंडस्ट्री में मेरे कम ही दोस्त हैं. अब मैं टीवी सेलेब्स के साथ ही ज्यादा रहना पसंद करती हूं”.