Video : कभी साड़ी को संभाले तो कभी पल्लू को, नोरा फतेही का यह वीडियो देख लोग हुए बेकाबू
कनाडा से आकर भारत में रहना और यहां आकर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना किसी के लिए भी कोई आसान काम नहीं है. अभिनेत्री नोरा फतेही ने कई मुश्किलों का सामना किया और आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नोरा फतेही का जन्म कनाडा के टोरंटो में 6 फरवरी 1992 को हुआ था.
नोरा फतेही ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. 30 वर्षीय नोरा भारत में एक जाना माना नाम हैं. अक्सर किसी न किसी वजह से नोरा चर्चाओं में आ जाती है. नोरा की कभी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो कभी उनका कोई वीडियो सुर्ख़ियों में आ जाता है.
फिलहाल नोरा की चर्चा हम आपसे उनके एक वीडियो को लेकर कर रहे हैं. साड़ी में नजर आ रही नोरा हमेशा की तरह ही काफी खूबसूरत लग रही है. उनका हुस्न और खूबसूरती हमेशा की तरह लोगों को उनका दीवाना बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे मुंबई में हुए झमाझम बारिश ने नोरा को परेशान कर दिया है.
बता दें कि इन दिनों मुंबई में खूब बारिश हो रही है. पूरी ‘मायानगरी’ पानी से तरबतर हो गई है. मुंबई की बारिश से हर कोई परेशान है. सेलेब्स का भी ऐसा ही हाल हो रहा है. वहीं एक हालिया वीडियो में नोरा को मुंबई की बारिश से परेशान होते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया और नोरा का एक वीडियो ‘ballysentertainment’ नाम के इंस्टा एकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो की शुरुआत में गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही नोरा अपनी कार से उतरती हुई नजर आती हैं. जैसे ही वे अपनी कार से उतरती है वैसे ही एक शख्स को वे अपनी साड़ी का पल्लू पकड़ा देती है. इस दौरान हल्की-हल्की बारिश भी हो रही होती है.
View this post on Instagram
एक शख्स जहां नोरा की साड़ी का पल्लू संभालता है तो वहीं एक शख्स उन्हें बारिश के पानी से बचाने के लिए छाते की मदद से अंदर ले जाता है. इस दौरान चलते हुए नोरा काफी परेशान दिखती है. वे भी लगातार अपनी साड़ी संभालती है और साड़ी का पल्लू पकड़ती रहती है. बता दें कि वीडियो उस समय का है जब नोरा डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जा रही थीं.
डांस दीवाने जूनियर को नोरा नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोंजी के साथ मिलकर जज कर रही हैं. वे सोमवार को शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची थीं हालांकि बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया. जैसे तैसे वे घुटनों तक अपनी सड़ी उठाकर कार से अपनी वैनिटी वैन तक पहुंची. इस दौरान मलाइका पैपराजी से बात करती हुई कहती है कि बहुत तेज बारिश है. वीडियो को काफी पसंद किया जा आरहा है और फैंस खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.