होने वाली बहू के लिए अंबानी ने रखी अरंगेत्रम सेरेमनी, बड़े बॉलीवुड सितारों ने लगा दिए चार चांद
भारत के शीर्ष बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की होने वाली बहू की अरंगेत्रण सेरेमनी काफी भव्य स्तर पर आयोजित की गई। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। आपको बता दें कि भारत के सबसे प्रभावशाली और अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। जब भी उनके घर में कोई पार्टी होती है तब वहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत सितारे पहुंच पार्टी की रौनक बढ़ाते हैं।
इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, 5 जून का दिन अंबानी परिवार के लिए बहुत खास था। दरअसल, इस दिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए इस आयोजन में बॉलीवुड के कई बड़े और नामी सितारों ने शिरकत की थी।
अंबानी की होने वाल बहू का पहला परफॉर्मेंस
अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं। राधिका ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था। इस दिन को राधिका के लिए और खास बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने इस भव्य अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
उनके परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनमें उनका प्रभावशाली डांस और खास भाव-भंगिमा देखने को मिल रही हैं। स्टेज पर राधिका का मर्चेंट का क्लासिकल लुक देखते ही बन रहा था, कोई भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड सितारों ने बढ़ाई रौनक
मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार के साथ-साथ फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियां भी राधिका मर्चेंट का डांस देखने पहुंची। इस कार्यक्रम में राजकुमार हिरानी, मीजान जाफरी, सागरिका घाटगे, जहीर खान, सलमान खान, आमिर खान और रणवीर सिंह ने शिरकत की। जहां रणवीर सिंह कार्यक्रम में कुर्ता पजामा पहने दिखाई दिए तो वहीं सलमान और आमिर खान अपने स्टाइल में वहां पहुंचे थे।
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका से शादी होने वाली है। राधिका को इससे पहले भी कई बार अंबानी परिवार के साथ स्पॉट किया जा चुका है।