Bollywood

जब डिंपल कपाड़िया को किस करके ऋषि कपूर के मन में बैठ गया था यह डर, पत्नी नीतू ने कही थी यह बात

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर कपूर परिवार के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे. जिस तरह का नाम उनके पिता राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कमाया था. वैसा ही जलवा ऋषि कपूर को लेकर भी देखने को मिलता था. ऋषि जब महज तीन साल के थे तब ही उन्होंने बड़े पर्दे पर अभिनय कर लिया था.

rishi kapoor

बता दें कि ऋषि कपूर महज तीन साल की छोटी सी उम्र में अपने पिता और दिवंगत अभिनेत्री नरगिस की साल 1955 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘श्री 420’ के एक बेहद लोकप्रिय गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में नजर आए थे. इसके बाद वे जब 17 साल के थे तब अपने पिता की ही फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए.

rishi kapoor

बता दें कि यह फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई थी. 17 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में बड़े पर्दे पर ऋषि ने अपने पिता राज कपूर का यंग किरदार निभाया था. फिल्मों में ऋषि की बतौर मुख्य अभिनेता अशुरुआत साल 1973 में हुई थी. उनकी पहली फिल्म थी ‘बॉबी’. यह फिल्म साल 1973 में प्रदर्शित हुई थी.

rishi kapoor

मुख्य अभिनेता के रूप में ऋषि को अपनी पहली फिल्म से ही सफलता और लोकप्रियता मिल गई थी. ऋषि के साथ बॉबी में मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने काम किया था. बता दें कि ऋषि के साथ ही यह डिंपल की भी बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म थी. दोनों कलाकारों की पहली फिल्म सुपरहिट रही थी.

dimple kapadia rishi kapoor

अपनी पहली फिल्म के दौरान ऋषि की उम्र करीब 21 साल थीं जबकि तब डिंपल महज 16 साल की थीं. दोनों कलाकारों की जोड़ी को फिल्म ‘बॉबी’ में दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. बता दें कि जब दोनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब दोनों के दिल में एक दूजे के लिए प्यार उमड़ने लगा था. फिर हुआ कुछ यूं कि दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे.

dimple kapadia rishi kapoor

ऋषि और डिंपल का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. इसका कारण ऋषि के पिता राज कपूर थे. क्योंकि वे इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्हें यह रिश्ता स्वीकार नहीं था. दोनों अलग हो गए और साल 1973 में ही डिंपल ने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना से शादी कर ली थी.

rajesh khanna and dimple kapadia

दूसरी ओर ऋषि कपूर मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर को अपना दिल दे बैठे थे. दोनों कलाकारों ने बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में साथ काम किया और दोनों का प्यार परवान चढ़ते गया. इसके बाद ऋषि और नीतू ने साल 1980 में सात फेरे लेकर ब्याह रचा लिया था.

neetu kapoor and rishi kapoor

ऋषि और डिंपल ने शादी होने के कई सालों बाद फिर से साथ में काम किया. साल 1985 में आई फिल्म ‘सागर’ में दोनों एक साथ फिर से देखने को मिले थे. फिल्म में ऋषि और डिंपल के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था जो कि काफी चर्चाओं में रहा था. हालांकि ऋषि इस बात को लेकर चिंता में थे कि जब नीतू उनका और डिंपल का किसिंग सीन देखेंगी तो वे क्या सोचेगी या उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी.

dimple kapadia rishi kapoor

जब फिल्म ‘सागर’ का प्रीमियर हुआ था तब इस मौके पर नीतू कपूर भी पहुंची थी. नीतू ने इस दौरान ऋषि और डिंपल का किसिंग सीन देखा हालांकि तब वे चुप रही. लेकिन जब वे ऋषि के साथ घर जा रही थी तब कार में उन्होंने ऋषि से जो कहा वो सुनकर ऋषि की जान में जान आ गई. नीतू ने ऋषि से कहा था कि तुमने अच्छे से किस नहीं किया.

neetu kapoor and rishi kapoor

नीतू के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में जज की भूमिका निभा रही हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ है. 24 जपूँ को रिलेजे होने वाली इस फिल्म में नीतू अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

neetu kapoor

Back to top button