‘रॉकी’ से लेकर ‘अधीरा’ तक, संजय दत्त के सिनेमा में 41 साल, एक्टर ने फैंस से कही यह ख़ास बात
बीते चार दशक से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे सुपरस्टार संजय दत्त ने बॉलीवुड में 41 साल का शानदार सफर तय कर लिया है. हिंदी सिनेमा में काम करते हुए संजय दत्त को पूरे 41 साल हो गए हैं. उन्होंने 41 साल पहले साल 1981 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. नरगिस और सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने उन्हीं की तरह बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है.
संजय दत्त के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रॉकी से हुई थी. यह फिल्म साल 1981 में आई थी. संजय की फिल्म ने अपनी रिलीज के 41 साल पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ संजय दत्त को भी बॉलीवुड में 41 साल पूरे हो चुके हैं.
बता दें कि संजय दत्त ने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्मों में 21 से 22 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और यह सिलसिला आज भी जारी है. अब भी संजय दत्त फिल्मों में काम कर रहे हैं हालांकि अब वे साइड और सहायक रोल में देखने को मिलते हैं.
संजू बाबा के नाम से प्रसिद्ध संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में अपने 41 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी और उन्होंने अपनी खास तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने खास नोट भी लिखा है.
संजय ने इंस्टाग्राम से अपनी वो तस्वीर साझा की है जो उनकी पहली फिल्म रॉकी से जुड़ी हुई है. इसमें यंग संजय दत्त अपने सिर पर बैंड बांधे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने बेड से मैचिंग रंग के ही कपड़े भी पहन रखे हैं. संजय की पुरानी तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही संजय दत्त ने खास कैप्शन भी दिया है उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि, “4 दशक + 1 साल निश्चित रूप से जीवन भर की एक यात्रा है. आप सभी ने मुझे रॉकी के रूप में फिर और अब अधीरा के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन करता रहूंगा. सिनेमा के 41 साल”.
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में अपनी पहली फिल्म ‘रॉकी’ से लेकर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘केजीएफ 2’ की बात की है. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त ने भी काम किया है.
उन्होंने इस फिल्म में खलनायक ‘अधीरा’ का किरदार निभाया है जो कि फैंस को काफी पसंद आया है. संजय और यश की इस फिल्म ने कमाई के लगभग हर रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. फिल्म दुनियाभर में कमाई के लिहाज से भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे सफल फिल्म बन चुकी है.
संजय की पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार…
संजय दत्त की पोस्ट पर और उनके बॉलीवुड में 41 साल पूरे होने पर फैंस ने भी प्यार लुटाया है. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं. वहीं एक फैन ने फायर इमोजी के साथ कमेंट में ‘बाबा’ लिखा है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ”लगे रहो बाबा”. एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”आप एक महान अभिनेता हैं’.
‘संजू बाबा’ के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे अब ‘केजीएफ 2’ के बाद जल्द ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में दिखेंगे. यह फिल्म 3 जून को रिलीज होगी. इसके बाद संजय दत्त रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में भी नजर आएंगे.