नीतू कपूर का खुलासा, आख़िरी समय में बहुत कुछ कहना चाहते थे ऋषि कपूर, यह थी अंतिम इच्छा
दिवंगत और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के असमय निधन ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए ऋषि कपूर जिंदगी की जंग हार गए थे. 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था.
बड़े पर्दे पर ऋषि ने साढ़े चार दशक तक राज किया था. उन्होंने अपने लंबे करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. ऋषि के असामयिक निधन से हर कोई हैरान था. वहीं उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर को भी ऋषि की मौत से गहरा सदमा लगा था.
ऋषि कपूर चाहे शारीरिक रूप से इस दुनिया में मौजूद न हो हालांकि वे हमेशा फैंस और अपने परिवार के दिलों में अपने फिल्मों और अदाकारी के चलते जीवित रहेंगे. नीतू कपूर ने हाल ही में ऋषि कपूर को लेकर बातचीत की है. ऋषि के निधन के बाद कई मौकों पर नीतू ने उन्हें लेकर बात की है और एक बार फिर से ऋषि को लेकर उनका दर्द छलका है.
अपने एक हालिया साक्षात्कार में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर खुलकर बातचीत की है. नीतू ने अपने साक्षात्कार में ऋषि के आख़िरी पलों को याद किया है और बताया है कि आख़िरी समय में उनके और ऋषि के बीच क्या बातचीत हुई थी. दोनों के बीच आख़िरी बातचीत मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हुई थी जहां ऋषि भर्ती थे.
जिस दिन आख़िरी बार ऋषि और नीतू की बातचीत हुई थी वो दिन था 13 अप्रैल 2020 का. संयोग से 13 अप्रैल को ही 41 साल पहले ऋषि और नीतू की सगाई भी हुई थी. नीतू ने कहा था कि उस समय ऋषि कपूर वेंटिलेटर पर थे और उसी मौके पर दोनों ने आखिरी बार बातचीत की थी.
रणबीर की शादी देखना चाहते थे ऋषि कपूर…
ऋषि कपूर की इच्छा थी कि वे अपने जीते जी अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी देख सके हालांकि यह संभव नहीं हो सका. नीतू ने यह भी बताया कि ऋषि कपूर को इलाज की प्रक्रियाओं से गुजरते हुए देखना बहुत तकलीफदेह था. ऋषि कपूर बहुत कुछ कहना चाहते थे लेकिन वह अपने दिल की बात जाहिर नहीं कर पा रहे थे.
बात अब नीतू के वर्कफ़्रंट की करें तो इन दिनों वे डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. उनके साथ शो के जज अभिनेत्री नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी भी है.
नीतू कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर भी देखने को मिलेंगी. उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘जुग जुग जियो’ है जो कि इस साल 24 जून को रिलीज होगी. फिल्म में नीतू अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.