पत्नी मीरा के बाद शाहिद कपूर को यह शादीशुदा एक्ट्रेस लगती है सबसे आकर्षित, वजह है बेहद ख़ास
हिंदी सिनेमा के हैंडसम और मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर को बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 19 साल का समय हो गया है. 41 साल के हो चुके शाहिद कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ आई थी.
शाहिद कपूर ने अपनी पहली फिल्म में अभिनेत्री अमृता राव के साथ काम किया था. इसके बाद दोनों कलाकारों ने सफल फिल्म ‘विवाह’ में भी काम किया था. अपने 19 साल के फ़िल्मी करियर में शाहिद कपूर ने कई शादार फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में शाहिद ने अपनी पहचान ‘चॉकलेटी’ हीरो के रूप में भी बनाई है.
शाहिद कपूर पर लड़कियां जान छिड़कती थी. हालांकि शादी से पहले वे खुद अभिनेत्री करीना कपूर पर जान छिड़का करते थे. दरअसल एक समय था जब शाहिद और करीना कपूर का अफेयर था. दोनों कलाकारों ने अफेयर से खूब सुर्खियां बटोरी थी. शाहिद और करीना का अफेयर किसी से छिपा नहीं है.
साथ में एक अच्छा खासा समय बिताने के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर अलग हो गए थे. दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने तलाकशुदा अभिनेता सैफ अली खान से साल 2012 में शादी कर ली थी तो वहीं शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत संग ब्याह रचाया था.
गौरतलब है कि शाहिद अपनी पत्नी मीरा से उम्र में करीब 13 साल बड़े हैं. शाहिद अभी जहां 41 साल के हैं तो वहीं मीरा की उम्र अभी महज 28 साल हैं. शाहिद ने एक बार अपने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की थी और इस बात का खुलासा किया था कि अगर उनकी शादी मीरा राजपूत कपूर से नहीं होती तो वे कैसी लड़की से शादी करते.
एक साक्षात्कार के दौरान शाहिद से बड़ा ही मजेदार सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि उन्हें मीरा के अलावा कौन सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. अभिनेता ने कैटरीना कैफ का नाम लिया था और कहा था कि वो खुद एक डांसर हैं और जब भी वो कैटरीना को डांस करते हुए देखते हैं तो उन्हें वो बेहद आकर्षक लगती हैं.
मीरा से नहीं होती शादी तो किससे करते ?
शाहिद से साक्षात्कार में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक और मजेदार सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि यदि उनकी शादी मीरा से नहीं होती तो फिर वो किससे शादी करते? अभिनेता ने इस मजेदार सवाल का जवाब भी मजेदार ही दिया था. शाहिद ने जवाब में कहा था कि थोड़ी बड़ी लड़की से शादी करता.
शाहिद का जवाब सुनकर साक्षात्कार लेने वाले शख्स ने कहा था कि वैसे आजकल अपने से उम्र में बड़ी महिला से शादी का ट्रेंड भी है. इसके बाद शाहिद ने कहा था कि ‘मेरा मतलब मेरे से उम्र में बड़ी लड़की नहीं बल्कि मीरा से उम्र में बड़ी लड़की से था’.
बात शाहिद के वर्कफ़्रंट की करें तो शाहिद कपूर की क्रिकेट पर आधारित फिल्म ‘जर्सी’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ अहम रोल में मृणाल ठाकुर ने काम किया था हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी.