जब रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका को लगा था सदमा, बुरे समय में इस शख्स ने दिया था साथ
चाहे अभिनेता रणबीर कपूर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की हो या चाहे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की हो हालांकि एक समय था जब हिंदी सिनेमा में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का अफ़ेयर चर्चाओं में था. दोनों के अफ़ेयर की अब भी चर्चा होते रहती है.
रणबीर और दीपिका दोनों ही चाहे अपनी निजी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हो हालांकि करीब एक दशक पहले दोनों एक दूजे के साथ रिश्ते में थे. रणबीर और दीपिका का रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चल सका था हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी थी.
रणबीर और दीपिका अपने करियर के शुरुआती सालों के दौरान एक दूजे के करीब आए थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से काफी प्यार करती थीं और वे इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थी. हालांकि रणबीर से मिली बेवफाई ने उन्हें तोड़कर रख दिया था.
रणबीर और दीपिका के रिश्ते से दोनों के फैंस भी काफी खुश थे. खबरें ये भी थी कि दोनों शादी करेंगे हालांकि रणबीर द्वारा दीपिका को दिए गए धोखे के कारण इस रिश्ते का अंत हो गया था. रणबीर के कारण यह रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और जल्द ही दोनों कलाकारों का ब्रेकअप हो गया था.
बता दें कि दीपिका संग रिश्ते में रहने के दौरान ही रणबीर कपूर की आंखें अभिनेत्री कैटरीना कैफ से लड़ गई थीं. रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका से ब्रेकअप कर लिया था. रणबीर से मिले इस धोखे से दीपिका बुरी तरह टूट गई थी. वे इस झटके को सहन नहीं कर पाई थी.
अपने साक्षात्कार में दीपिका ने रणबीर से मिले धोखे के बारे में खुलकर बात की थी. अभिनेत्री ने बताया था कि रणबीर को उन्होंने रंगेहाथ पकड़ा था और उन्हें उन्होंने समझाते हुए रिश्ते में एक और मौक़ा दिया था लेकिन रणबीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. दोनों का रिश्ता तो टूटा ही साथ ही दीपिका डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
रणबीर से मिले धोखे के बाद दीपिका की हालत बहुत खराब हो गई थी. हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस बुरे समय में दीपिका की मदद के लिए खुद रणबीर कपूर ही आगे आये थे. अपने एक साक्षात्कार में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वे डिप्रेशन में थी तो रणबीर ने उनकी काफी मदद की थी.
ब्रेकअप के बावजूद अच्छे दोस्त है दीपिका-रणबीर…
चाहे एक प्रेमी जोड़े के रूप में रणबीर और दीपिका ज़्यादा समय तक साथ न रहे हो हालांकि दोनों ने दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है. दोनों का अब भी अक्सर मिलना जुलना हो जाता है. आपको यह भी बता दें कि रणबीर का दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ भी अच्छा रिश्ता है वहीं दीपिका रणबीर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त हैं.
बात अब रणबीर और दीपिका के वर्कफ़्रंट की करें तो दीपिका की आने वाली फिल्म का नामा ‘पठान’ है. दीपिका के साथ इस फिल्म में अहम रोल में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. वहीं रणबीर कपूर की आगामी फिल्म का नाम है ‘ब्रह्मास्त्र’. इस फिल्म के तहत वे पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल सितंबर में रिलीज होगी.