पति से तलाक लिया लेकिन ठुकराई 200 करोड़ की एलिमनी, परिवार मुसीबत में देख सामंथा ने किया था काम
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु गुरुवार को 35 साल की हो गई हैं. 28 अप्रैल 1987 को सामंथा का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. सामंथा ने अपने काम से बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. सामंथा की गिनती दक्षिण भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अदाकाराओं में होती है.
सामंथा के पास आज धन, दौलत, नाम, लोकप्रियता, सफलता सब कुछ है हालांकि एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास उन्हें पढ़ाने तक के पैसे नहीं थे. शुरू से ही उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी और फिर बाद में वे फ़िल्मी दुनिया में आ गईं. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि पिता जोसफ प्रभु और मां निनेट प्रभु की बेटी सामंथा का असली नाम यशोदा है. इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ है. 12वीं कक्षा पास करने के बाद जब सामंथा ने आगे की पढ़ाई करना चाही तो परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया था.
सामंथा की कॉलेज की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं जुट रहे थे. ऐसे में पैसों के लिए अभिनेत्री ने मॉडलिंग शुरू की. इस दौरान वे छोटे मोटे काम भी करती थी और फीस के लिए जरूरी पैसे जुटाया करती थी. जब सामंथा मॉडलिंग कर रही थीं तब ही उनकी किस्मत चमक गई. उन्हें फिल्ममेकर रवि वर्मन ने देखा और फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दे दिया.
अब तक करीब 65 फिल्मों में काम कर चुकी सामंथा के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इस दौरान उनकी फिल्म ‘ये माया चेसावे’ आई थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता नागा चैतन्य के साथ काम किया था जो कि उनके पूर्व पति हैं. सामंथा अपनी पहली फिल्म से छा गई थीं और जल्द ही वे दक्षिण भारतीय सिनेमा की बड़ी अदाकारा बन गई थीं.
नागा चैतन्य से चला अफेयर, 7 साल की डेटिंग के बाद की शादी…
फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर सामंथा और नागा के बीच एक अच्छा रिश्ता बन गया था. बता दें कि नागा मशहूर अभिनेता नागार्जुन के बेटे हैं. नागा और सामंथा ने एक दूजे को काफी समय दिया और कपल ने एक दूजे को 7 साल तक डेट किया था. साल 2010 से शुरू हुई डेटिंग साल 2017 तक चली.
7 साल तक रिश्ते में रहने के बाद नागा और सामंथा ने साल 2017 में ब्याह रचा लिया था. कपल की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से हुई थी. नागार्जुन ने अपने बेटे की शाही शादी पर 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की थी. हालांकि नागा और सामंथा की शादी टिक नहीं पाई.
नागा और सामंथा तलाक लें चुके हैं. शादी के चार साल बाद दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. नागा और सामंथा के तलाक को 6 माह हो चुके हैं. दोनों ने अपने तलाक की जानकारी अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी थी. तलाक के बाद सामंथा को नागा ने एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ रूपये ऑफर किए थे हालांकि उन्होंने यह रकम ठुकरा दी थी.
‘पुष्पा’ के ‘ऊ अंटावा’ गाने के लिए वसूले 5 करोड़ रूपये…
दिसंबर 2021 में रिलीज हुई सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में सामंथा की झलक भी देखने को मिली थी. फिल्म का ‘ऊ अंटावा’ गाना काफ़ी हिट हुआ था जिस पर सामंथा ने ही डांस किया था. इसमें उन्हें काफी पसंद किया था. महज इस तीन मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा ने 5 करोड़ रूपये की भारी भरकम फीस वसूली थी.
सामंथा की कुल संपत्ति…
सामंथा की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे कुल 80 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी कमाई का मुख़्य जरिया फ़िल्में ही है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो सामंथा की आगामी फिल्मों में काथु वकुला रेंडु काढल, शकुंतलम, यशोदा और तेलुगू की अनटाइटल फिल्म शामिल है.