टीचर को चढ़ी मस्ती, स्टूडेंट संग लगाए जोरदार ठुमके, लोग बोले- ऐसी होनी चाहिए टीचर.. देखें Video
कहते हैं पूरी लाइफ में स्कूल टाइम सबसे बेस्ट होता है। इस स्कूल से जुड़ी कई यादें हमारे चेहरे पर मुस्कान ला देती है। लेकिन स्कूल कैद इन बार-बार भी नहीं आते हैं। हालांकि टीचर लोग बड़े नसीब वाले होते हैं। उन्हें बच्चों को पढ़ाने के बहाने फिर से स्कूल लाइफ जीने का मौका मिल जाता है। स्कूल में टीचर भी कई टाइप के होते हैं। कोई बहुत खड़ूस होता है तो कोई बेहद मिलनसार।
बच्चों का क्लास में इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए टीचर्स को भी बड़े जतन करने पड़ते हैं। बच्चे रोज-रोज क्लासरूम में पढ़ाई कर बोर हो जाते हैं। ऐसे में यदि टीचर बच्चों का कुछ मनोरंजन कर दे तो वे खुश हो जाते हैं। कुछ टीचर तो बच्चों से इतने फ़्रेंडली हो जाते हैं कि स्टूडेंट्स उन्हें अपना दोस्त समझने लगते हैं। फिर टीचर प्यार से इन बच्चों से अधिक पढ़ाई भी करवा लेते हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टीचर बड़ी छाई हुई है। यह टीचर क्लासरूम में बच्चों संग ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। इस टीचर का बच्चों संग अंदाज देख लोगों को ‘तारे जमीं पर’ फिल्म के आमिर खान याद आ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्टूडेंट अपनी टीचर को कुछ डांस स्टेप्स दिखातीई है। फिर क्लास में बैठी एक बच्ची कहती है कि ‘मैम आप भी डांस करो ना।’ इसके बाद मैम भी बच्ची के डांस स्टेप्स फॉलो करने लगती है।
टीचर को इस तरह नाचता हुआ देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वह अपनी फेवरेट मैम के लिए तालियां बजाने लगते हैं। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस ट्विटर पर टीचर मनु गुलाटी ने साझा किया है। यह वहीं टीचर हैं जिनकी तारीफ़ों के पूल मेलानिया ट्रंप (डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी) भी कर चुकी हैं।
एजुकेशन फील्ड में मनु गुलाटी का काम काफी सराहनीय रहा है। उन्हें अपने शिक्षा के करियर में कई सम्मानीय अवॉर्ड मिल चुके हैं। जैसे 2019 में उन्हें महिला सशक्तीकरण व जेंडर एक्वालिटी प्रमोट करने के लिए Martha Farrell award मिला था। उन्होंने लड़कियों को एजुकेट करने पर अधिक फोकस किया है। वे आज भी इस दिशा में कार्य कर रही हैं। वे दिल्ली के सरकार स्कूल में टीचर हैं और अपने काम से बहुत प्यार करती हैं।
देखें वीडियो
Students love to be teachers. They love role reversal.
“मैम आप भी करो। मैं सिखाऊंगी।”English lang teaching followed by some Haryanvi music- A glimpse of the fag end of our school day.☺️💕#MyStudentsMyPride #DelhiGovtSchool pic.twitter.com/JY4v7glUnr
— Manu Gulati (@ManuGulati11) April 25, 2022
यह वीडियो लोगों को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने टीचर की तारीफ में कमेंट्स की बाढ़ ला दी।
School chahe jitna bhi bada ho, jitni bhi facilities ho, agar school teachers ache na ho toh sub bekaar hai,Aisa teachers har school mey rehna chahiye, Aap buhat acha kaam karre hai Ma’am…
— Syed Khusro (@IamSyedKhusro) April 26, 2022
एक बार बच्चे दोस्त बन गए फिर उनसे कुछ भी करवा लो।
कम ही अध्यापक बच्चों को दोस्त बना पाते हैं। यही सर्वश्रेष्ठ तकनीक है बच्चों को पढ़ाने की।
बहुत बढ़िया मैम।👍🏻👍🏻— Mukesh Pandey (@MukeshPandeySG) April 25, 2022
maam toh ruki hi thi sunne ko 😁
“maam, aap bhi karo” sentence ke khatm hone se pehle hi maam apne doosre passion mein magn ho chuki thi 🫢
so beautiful to see a #teacher breaking status quo and showing #students how to be proudly vulnerable.
the safe space you create 👏🤲— OmiSir (@omisir) April 25, 2022
Teachers are the role model for the students and teacher like you motivates, inspires and shows the correct pathway to the students. And this is the way to make all the students confident about what they are and what they are doing. All the best ma’am
— Sarveshwar (@sarveshwar1987) April 27, 2022
वैसे आप लोगों को टीचर का यह काम कैसा लगा?