आशा भोसले के चरणों में बैठी एक्ट्रेस मौनी रॉय, कहा- मेरा सपना सच हो गया, तस्वीर हुई वायरल
हिंदी सिनेमा की दिग्गज और महान गायिका लता मंगेशकर जी के निधन को करीब ढाई माह हो गया है हालांकि अब भी ऐसा लगता है कि वे हमारे बीच ही मौजूद है. वे अपनी सुरीली आवाज और अपने गीतों से सदा याद की जाती रहेंगी. लता दीदी की तरह ही उनकी छोटी बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी नाम कमाया है.
आशा ने भी बड़ी बहन लता जी की तरह अपने गीतों और मखमली आवाज से फैंस के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. आशा जी से मिलने का सपना हर किसी एक होता है. खासकर संगीत की दुनिया से संबंध रखने वाले और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का. कई कलाकार आशा जी के फैन हैं और अभिनेत्री मौनी रॉय भी आशा जी की बहुत बड़ी फैन है.
मौनी रॉय का सपना था कि वे एक बार आशा जी से मिले और उनका यह सपना साकार हो गया है. अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी खुद दी है और वे जब आशा भोसले से मिली तो वे उनके चरणों में बैठी हुई दिखाई. आशा जी और मौनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
मौनी रॉय को आशा जी के गाने काफी पसंद हैं और वे उनकी मखमली आवाज की दीवानी है. हाल ही में आशा जी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में बतौर मेहमान पहुंची थी. शो में मौनी रॉय जज के रूप में नजर आ रही है. तब ही आशा जी और मौनी का मिलना हुआ.
इस डांस रियलिटी शो में एक एपिसोड लता मंगेशकर जी को समर्पित किया गया था. शो में मौनी रॉय आशा जी से मिलती है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है. वे महान और दिग्गज गायिका के साथ फैन मोमेंट साझा करती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी मौनी ने इसकी झलक दिखलाई है.
View this post on Instagram
हाल ही में मौनी ने डांस शो के सेट से दो वीडियो और एक तस्वीर को साझा किया है. वायरल तस्वीर मौनी के लिए बेहद ख़ास है. इस तस्वीर में आप देख सकते है कि आशा जी कुर्सी पर बैठी हुई है और मौनी रॉय नीचे बैठी हुई है. मौनी ने आशा जी का हाथ पकड़ रखा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मौनी और आशा भोसले की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसे साझा करने के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा है कि, ”कल एक सपने के सच होने जैसा था और डीआईडी के सेट पर आपके साथ दिन बिताना आशा जी यह आपकी अविश्वसनीय आवाज से भरा संगीतमय दिन था, हमारी कोकिला लता जी को याद करते हुए कहानियां सीखने की लालसा, वह हमेशा हम में रहेंगी, हम आप दोनों को बहुत प्यार करते हैं”.
मौनी ने आगे लिखा था कि, ”शनिवार के एपिसोड को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं…आप सदाबहार गीतों के साथ एक संगीतमय ब्रॉडवे के लिए हैं जिसे हम सभी हमेशा के लिए पसंद करते हैं. आशा भोसले”. मौनी की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”बहुत ही सुंदर”. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि, ”आशा जी”.साथ में हाथ जोड़ने वाले इमोजी कमेंट किए हैं. वहीं जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने ढेर सारे हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं. मौनी और आशा जी की इस तस्वीर को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.