झूठी खबर दिखाने पर NDTV पर जुर्माना, आज रात 9 बजे से पूर्व प्रसारित करना होगा माफीनामा!
आज रात 9 बजे प्राईमटाइम से पूर्व NDTV जरूर देखिये. जनता को बीमार, बहुत बीमार घोषित करने वाले चैनल दरअसल बीमारी फ़ैलाने वाली मक्खियों के रूप में चिन्हित हो गए हैं. इस ड न्यूज़ चैनल ने अपनी विचारधारा की स्वाभाविक मक्कारी दिखाते हुए अफवाहबाजी का शर्मनाक कुकर्म किया था.
सोशल मीडिया पे तो करोड़ों लोग, इस चैनल की सच्चाई जान ही चुके हैं लेकिन अब, न्यायलय ने भी इस चैनल की झूठी ख़बरों का संज्ञान लेना शुरू कर दिया है!
आज रात, कानूनन, NDTV चैनल को माफीनामा प्रसारित करना होगा!
दरअसल, इस चैनल ने, एक अफवाह को खबर बनाकर दिखा दिया था!
*क्या है मामला*
अक्टूबर 2015 में, इस चैनल ने, बिना किसी साक्ष्य के, हिन्दू संगठनों को, एक व्यक्ति की
मौत का जिम्मेवार ठहराया था! उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के निवासी नोमान, को पशु
तस्करी के आरोप में कुछ लोगो ने हत्या की थी. इस घटना को दादरी पार्ट-2 कहा गया
था. ऐसा ही कुछ टेलीविज़न चैनलों ने, हिमाचल के नाहन में हुई घटना के बारे में भी कहा था!