60 सालों बाद देश में दिखा ऐतिहासिक नजारा, मोदी ने बदल के रख दिया भारतीय राजनीति
हम सभी ने भारतीय राजनीति के काफी रंग देखें है। यहाँ पिछले 65 सालों से जो चला आ रहा है उससे सभी चिर परिचित भी हैं। लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि पिछले दो सालों में हमने कितने परिवर्तन देखे? राजनीती का समाज की सोच पर काफी असर पड़ता है, ये तो सभी का मानना है। एलपीजी की सब्सिडी छोड़ कर उज्वला अभियान को सफल बना कर सभी भारतीयों ने ये साबित भी कर दिया।
देश की राजनीती में ये बदलाव सिर्फ किसी एक के करने से नहीं हुआ है, हम सभी की इसमें सामान भागीदारी है। लेकिन किसी भी कार्य के लिए पहला कदम उठाने वाला ही साहसी मन जाता है और वो कदम उठाया है भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने।
देश दो भागों में बंट चूका है मोदी समर्थक और मोदी विरोधी। अचरज ही है नहीं तो सालों से दुश्मनी निभाते दल अब एक दूसरे से जुड़ना चाहते हैं। चाहे वो लालू और नितीश की बात हो या अन्य छोटे दलों की।