Video: हार्ट सर्जरी के बाद अब ऐसी हो गई सुनील ग्रोवर की हालत, सड़क किनारे चाय बेचने को हुए मजबूर
देश के लोकप्रिय कॉमेडियंस में स्थान रखने वाले सुनील ग्रोवर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उनके फैंस के लिए बुरी ख़बर आई थी जब अभिनेता की बाइपास सर्जरी हुई थी और वे सप्ताह भर तक अस्पताल में भर्ती रहे थे हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई थी.
सुनील ग्रोवर अब पूरी तरह से स्वस्थ है और वे अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए नज़र आ रहे हैं. सुनील हाल ही में गन्ने का रस बेचते हुए नजर आए थे जबकि अब वे चाय बेचते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने खुद हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है.
सुनील ने जो वीडियो साझा किया है वो काफी ख़ास है. उसमें वे चाय बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ”चाय चाय चाय का बिल”. सोशल मीडिया पर सुनील का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे एक लाख 92 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. सुनील अदरक घिस रहे हैं और फिर चायपत्ती भी डाल रहे हैं. इसके बाद वे चाय के बर्तन को हाथ में उठाकर हिलाते हैं.
View this post on Instagram
इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के बावजूद सुनील एक आम जीवन जीते हुए नज़र आ रहे हैं. वे एक चाय की दुकान पर पहुंचे और खुद ही चाय बनाने लगे. उनके इस सादगी भरे अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”आप इसलिए मेरे पसंदीदा हो”.
आगे एक यूजर कमेंट में लिखता है कि, ”अभिनेताओं को उनके जैसे स्थानीय लोगों के बीच व्यवहार करना चाहिए और रहना चाहिए”. एक यूजर आगे कमेंट करता है कि, ”सादगी का स्तर सर”. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”सुनील आप जानते हैं क्या…आप स्वाभाविक रूप से मूल हैं”.
बता दें कि सुनील के इस वीडियो पर फैन ने तो जमकर कमेंट्स किए ही हैं वहीं इस पर कई सेलेब्स के भी कमेंट आए है. आगे एक यूजर ने लिखा है कि, ”सर मैं इतना बड़ा किसी का फैन नहीं हूं, जितना आपका हूं”. किसी ने कमेंट किया है कि, ”मैं आपकी कॉमेडी को बहुत मिस कर रहा हूं”. वहीं एक और फैन लिखता है कि, ”कमाल हो आप सुनील पाजी”.
गन्ने का रस बनाते हुए भी दिखें थे सुनील…
इससे ठीक पहले सुनील ग्रोवर एक ठेले पर गन्ने का रस बनाते हुए भी नज़र आए थे. उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम से एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे गन्ने को मशीन में डाल रहे थे. सुनील के इस वीडियो पर भी उनके फैंस ने ख़ूब प्यार लुटाया था.
View this post on Instagram
44 साल के हो चुके सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली में हुआ था. सुनील लंबे समय से ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उन्हें सबसे बड़ी और ख़ास पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली थी. कपिल के शो में लंबे समय तक उन्होंने काम किया था. एक विवाद के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था.
बता दें कि सुनील फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. वे भारत’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बागी’ जैसी चर्चित फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. वहीं उन्हें वेब सीरीज ‘तांडव’ और ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower) में भी देखा गया है. वे इन दिनों ऋषिकेश में अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए गए हुए हैं.
View this post on Instagram