इस अंदाज में हुई थी सनी लियोनी की शादी, 11 साल पहले दुल्हन के रूप में ऐसी दिख रही थी एक्ट्रेस
अश्लील फिल्मों की पूर्व स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को चाहने वाले लोग पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी अलग पहचान बनाई है. सनी फिल्मों में कम ही काम करती है हालांकि वे अक्सर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती है.
सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई है. बता दें कि सनी ने डेनियल वेबर (Daniel Weber) से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी और अब कपल की शादी को सफ़लतम 11 साल पूरे कर चुके हैं. इस मौके पर सनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की.
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें दूल्हा बने हुए डेनियल और दुल्हन बनी हुई सनी नज़र आ रही हैं. अपनी शादी की इस तस्वीर को साझा करने के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा है कि, ”11 साल शादी को हो गए. एक ऐसा समय, जब हमारे पास पैसे नहीं थे. 50 से कम मेहमान आए थे और हमने हमारे रिसेप्शन के खर्चे के लिए अपने लिफाफे खोल दिए थे”.
View this post on Instagram
सनी ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ”फूलों की अरेंजमेंट गलत हो गई थी. शराब पीकर लोग कुछ भी बोल रहे थे. हमारी शादी का केक बहुत ही खराब था. अब वहां से हम कितना आगे आ गए हैं. हमारे प्यार के बिना ये संभव नहीं था. हमारी शादी की कहानियों को मैं याद रखती हूं. हैप्पी एनिवर्सरी बेबी”.
आज चाहे सनी एक बड़ी पहचान रखती हो और उनके पास सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है हालांकि कभी सनी इतनी सम्पन्न नहीं थीं. उन्हें भी कभी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है. शादी के 11 साल बाद अपने लाखों-करोड़ों फैंस के साथ उन्होंने अपनी शादी से संबंधित एक बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा किया है.
सनी की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”आप दोनों सबसे खूबसूरत दिल वाले सबसे खूबसूरत इंसान हैं”. जबकि एक अन्य यूजर कमेंट में लिखता है कि, ”खूबसूरत जोड़ी”.
दूसरी ओर डेनियल ने भी सोशल मीडिया से शादी की 11 वीं सालगिरह पर एक पोस्ट साझा की है. एक तस्वीर साझा करने के साथ डेनियल ने लिखा है कि, ”हैप्पी एनिवर्सरी सनी लियोनी. यह सब समय और मैंने जो निष्कर्ष निकाला है, वह यह है कि मैं 99% बार ‘सही’ हूं !!!