Video : जन्मदिन पर कपिल ने किया अनोखा काम, लेकिन एक गलती पड़ गई भारी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन मनाया था. 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा ने अपना 41वां जन्मदिन अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ हिमाचल में मनाया था. कपिल के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अब भी अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में ही है. उन्होंने यहां अपना जन्मदिन भी मनाया था और वे फ़िलहाल अपने किसी आगामी प्रोजेक्ट के लिए ही यहां ठहरे हुए है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इस तस्वीर पर उन्हें जमकर ट्रोल भी कर दिया है.
दरअसल बात यह है कि पौधा लगाते हुए कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि कपिल अपने जन्मदिन के शुभ मौके पर एक पौधा लगाते है. वे पिछले 5 साल से अपने जन्मदिन पर ऐसा करते आ रहे हैं. इस बार भी जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पौधा लगाया.
कपिल ने हिमाचल में एक पौधा लगाया जहां उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया था. हालांकि लगता है कि पौधा लगाने के दौरान इस बार कपिल शर्मा बड़ी गलती कर बैठे. लोगों ने उनकी गलती पकड़ ली और कॉमेडियन को जमकर ट्रोल कर दिया. दरअसल बात यह है कि कपिल जूते पहनकर पौधा लगा रहे थे. इसके अलावा भी उन्हें दूसरी चीजों को लेकर ट्रोल किया गया.
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें आप उन्हें पौधा लगाते हुए देख सकते हैं. वीडियो साझा करते हुए कपिल ने अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा है कि, ”ग्रह का स्वास्थ्य हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है..इसलिए एक पेड़ लगाओ. जब भी कहीं भी..जैसे मैं अपने जन्मदिन पर करता हूं”.
View this post on Instagram
1 मिनट 37 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में कपिल कहते है कि यह मेरा पांचवा साल है. मैं अपने जन्मदिन पर हमेशा एक पेड़ लगाता हूं. ये हिमाचल में मेरा दूसरा पेड़ है. मैं जहां भी रहूं मुंबई या और कहीं भी. साल में एक पेड़ जरूर लगाता हूं. आप लोग भी जरूर लगाए और फिर आकर हम इसको देखेंगे. इसके बाद कपिल अपने पास खड़े माली से पौधे में मिट्टी डालने के बारे में पूछते है. कपिल पौधा लगाने के बाद उसके आस-पास मिट्टी डालने लगते हैं.
सफ़ेद रंग की पेंट और काले रंग की शर्ट में नज़र आ रहे कपिल ने चश्मा लगा रखा है. कपिल आगे कहते है कि चलो जी अब जब हम वापस धर्मशाला आएंगे तब आकर देखेंगे कि कितना बड़ा हुआ. इसके बाद कपिल इस काम में उनका सहयोग कर रहे लोगों का धन्यवाद करते है और फिर वे उनसे पूछकर पौधे में पानी डालने लगते हैं.
कपिल के इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और और इस पर फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी कमेंट करके कपिल की तारीफ की है. टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने लिखा है कि, ”वाओ भिड़ू पेड़ लगाया. मेरा बच्चा है तू, कितना अच्छा है तू”. जबकि कपिल को लोगों ने ट्रोल भी किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”जूते पहनकर कौन पौधा लगाता है भाई?” वहीं कपिल का माली से पूछकर पौधे में मिट्टी और पानी डालना कई यूजर्स को रास नहीं आया. एक ने इस पर भड़कते हुए लिखा है कि, ”आपको पौधा लगाना नहीं आता? हर किसी को आता है. पौधा लगाओगे तो उसे पानी भी देना पड़ेगा. वैसे भी दिन में कौन पौधा लगाता है. यह तो छांव में लगाया जाता है. या तो सुबह या फिर शाम में, जब धूप चली जाती है”. एक यूजर ने सवाल किया कि, ”सर, इस पौधे को पानी कौन देगा? आप तो लगाकर चले जाओगे मुंबई वापस”.