बेटे को लेकर घर पहुंची भारती सिंह, पति हर्ष ने सीने से लगाया बेटे को, वायरल हुई तस्वीरें
हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर किलकारी गूंजी थी. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया एक बेटे के माता-पिता बने हैं. ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह ने 4 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. वे अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई थी.
बता दें कि अस्पताल में करीब तीन दिन भर्ती रहने के बाद अब अस्पताल से भारती को छुट्टी मिल गई है. भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया और नवजात बेटे के साथ अस्पताल के बाहर देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर भारती सिंह और हर्ष की अपने बेटे के साथ की तस्वीरें और वीडियो ख़ूब वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को भारती को अस्प्ताल से डिस्चार्ज किया गया था. भारती और हर्ष इसके बाद अपने नवजात बेटे को लेकर अस्पताल से घर की ओर निकले. जहां अस्पताल के बार कपल का सामना पैपराजी से भी हुआ. हालाँकि पैपराजी अपने कैमरे में भारती और हर्ष के बेटे का चेहरा नहीं कैद कर सके.
पैपराजी को पोज देते हुए भारती मुस्कुराती हुई नज़र आई तो वहीं हर्ष ने गोद में बेटे को लें रखा था. हर्ष और भारती के बेटे का चेहरा ढका हुआ था. फिलहाल उनके बेटे का चेहरा सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा साझा किया गया है.
हर्ष-भारती ने सोशल मीडिया पर दी थी बेटे के जन्म की जानकारी…
हर्ष और भारती ने बेटे के जन्म की खुशी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की थी. दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी और साथ में लिखा था कि, ”It’s a BOY”. बता दें कि हर्ष और भारती के माता-पिता बनने पर कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी थी.
पति के चेहरे से भारती ने हटाया मास्क…
View this post on Instagram
हर्ष और भारती जब अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल से बाहर निकले तब हर्ष ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था. दोनों जब पैपराजी को पोज दे रहे थे तब भारती ने हर्ष के चेहरे से मास्क हटाया. कपल का यह अंदाज बताता है कि दोनों के बीच में कितना प्यार है. बता दें कि डिलीवरी के लिए भारती को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
फैंस को नाम और बच्चे की पहली तस्वीर का इंतज़ार…
भारती और हर्ष ने अभी तक अपने फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. फैंस को कपल के बेटे की पहली तस्वीर के साथ ही उसके नाम का भी इंतज़ार है. गौरतलब है कि भारती जब प्रेग्नेंट थी तब ही उनके बच्चे के लिए फैंस ने कई नाम सुझाए थे.
प्रेग्नेंसी में भी काम करती रही भारती…
भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी में भी अपने काम से छुट्टी नहीं ली और वे लगातार गर्भावस्था में भी काम करती रही. उन्होंने डिलीवरी के आखिरी दिन तक भी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ की शूटिंग की थी. इस शो में भारती के साथ ही उनके पति हर्ष भी होस्ट की भूमिका में देखने को मिलते हैं.
अस्प्ताल से शेयर किया था डिलीवरी से ठीक पहले का वीडियो…
यूट्यूब पर घर से निकलने से लेकर सफ़र तक और फिर डिलीवरी से ठीक पहले का वीडियो साझा किया गया था. इसमें भारती लेबर पेन में दिखाई दीं थी. बता दें कि वीडियो को कई हिस्सों में खुद भारती सिंह ने शूट किया था.
साल 2017 में की थी शादी…
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शानदार अंदाज में शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. अब शादी के करीब पांच सालों के बाद हर्ष और भारती बेटे के माता-पिता बने हैं.