2021 में 9 महिलाओं से एक साथ की थी शादी, अब 9 पत्नियों से 9 बच्चे चाहता है यह शख़्स, जानें वजह
देश दुनिया में हर दिन कोई न कोई अजीब ख़बर सुनने को मिलती रहती है. एक पल के लिए तो उस ख़बर पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि कई ख़बरें महज अफ़वाह साबित होती है हालांकि जिस ख़बर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसे लेकर भी आपको विश्वास नहीं होगा हालांकि ख़बर बिल्कुल सच्ची है.
बात यह है कि जहां लोग एक दो, तीन या चार-चार पत्नियों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं कोई दो शादी भी कर लेता है तो वो चर्चा में आ जाता है हालांकि आज हम आपको एक ऐसे शख़्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी एक दो या तीन चार नहीं बल्कि कुल 9 पत्नियां है. उसकी सभी पत्नी एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत है.
ख़ास बात यह है कि इस शख़्स को 9 पत्नियों क साथ रहने से कोई दिक्कत नहीं है और न ही उसकी पत्नियों को इस बात से दिक्क्तें है कि उसकी 8 पत्नियां और है. तो इस अनोखे और चर्चा में रहने वाले व्यक्ति का नाम है आर्थर ओ उरसो (Arthur O Urso) जो कि आपको तस्वीर में अपनी नौ पत्नियों के साथ बीच में नज़र आ रहा है.
बता दें कि आर्थर ब्राजील का निवासी है और वो पेशे से एक मॉडल है. बीते साल आर्थर उस समय सुर्ख़ियों में रहा था जब उसने 9 महिलाओं से एक साथ शादी की थी. शादी साओ पाउलो शहर के कैथोलिक चर्च में हुई थी. इसके पीछे उसने तर्क दिया था कि ऐसा उसने ‘फ्री लव’ को सेलिब्रेट करने के लिए किया था.
बता दे कि अब एक बार फिर से नौ पत्नियों का पति आर्थर सुर्ख़ियों में आया है. दरअसल अब उसकी चाहत है कि वो अपनी सभी पत्नियों के साथ बच्चे चाहता है. वो एक या दो नहीं बल्कि अपनी सभी पत्नियों से बच्चे की चाह रख रहा है. वो किसी भी पत्नी के साथ अन्याय नहीं छटा है इसलिए सभी के साथ समान व्यवहार करते हुए वो सभी पत्नियों को गर्भवती करना चाहता है.
नौ पत्नियों संग रहना किसी भी व्यक्ति के लिए कोई आसान काम नहीं होगा हालांकि आर्थर इस बात के मामले में काफी अलग है. हालांकि उनकी एक पत्नी तलाक लेने जा रही है. जो पत्नी उनसे तलाक लेना चाहती है उसका नाम अगाथा है. आर्थर का कहना है कि, ”मेरी अन्य पत्नियों को लगता है कि उसका एटीट्यूड ठीक नहीं है. मुझे पता है कि मैंने अपनी एक पत्नी को खो दिया है”.