Video: कपिल ने इस ख़ास अंदाज में मनाया जन्मदिन,देखें सेलब्रेशन की चुनिंदा तस्वीरें
हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 41 साल के हो गए हैं. देश दुनिया में किसी बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की तरह पहचान रखने वाले कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. कभी पाई-पाई को तरसने वाले कपिल आज करोड़ों-अरबों रूपये की संपत्ति के मालिक हैं.
कपिल शर्मा के पास आज सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कपिल शर्मा ने अपना 41वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया है. उनके जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.
कपिल शर्मा ने अपना 41वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके साथ उनकी मां, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा और बेटे के साथ देखा गया. कपिल इस दौरान अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ भी देखने को मिले है.
सोशल मीडिया पर कपिल के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें और वीडियो ख़ूब वायरल हो रहे हैं. इस दौरान कपिल शर्मा ने काले रंग की पेंट और काले रंग की ही शर्ट पहन रख थी. ख़ास बात यह है कि इस दौरान कपिल के सभी मेहमान भी काले रंग के कपड़ों में ही नज़र आए. बताया जा रहा है कि कपिल ने अपना जन्मदिन हिमाचल प्रदेश में धूमधाम से मनाया है.
तेजी बाजवा ने शेयर किया वीडियो…
कपिल के जन्मदिन की पार्टी के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जन्मदिन की पार्टी में गायक तेजी बाजवा भी शामिल हुए. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है कि, ”लाफ्टर किंग कपिल शर्मा पाजी को जन्मदिन की बधाई. आपके विशेष दिन पर प्रदर्शन करना सम्मान की बात थी…आप सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं जिनसे मैं मिला हूं. आपको और आपके परिवार को बधाई…भगवान आपको लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे. रात को रोशन करने के लिए सभी को विशेष धन्यवाद”.
View this post on Instagram
तेजी बाजवा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें सभी मेहमान काले रंग के कपड़ों में देखने को मिल रहे हैं. वहीं कपिल ने भी काले रंग के कपड़े पहन रखें हैं. तेजी बाजवा कोई गाना गा रहे हैं और उस पर कपिल डांस कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने पसंद किया है.
जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा को फैंस के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों ने भी शुभकामनाएं दी है. वहीं हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी इस दौरा कपिल पर प्यार लुटाया. अक्षय ने अपने ट्विटर एकाउंट से कपिल के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनों एक दूजे से गले मिल रहे हैं और अक्षय कपिल के गाल पर किस दे रहे हैं.
इस तस्वीर को साझा करने के साथ अक्षय ने ट्वीट में लिखा था कि, ”मुझे उम्मीद है कि इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हो. आपको हमेशा जीवन में शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन की शुभकामनाएं कपिल शर्मा”.
I hope iss saal tere Lokhandwala hi nahi Bandra mein bhi bahot saare ghar ho 😜 Always wishing you the best in life brother, Happy birthday @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/Eg9RbzN8QX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 2, 2022
कपिल शर्मा ने भी दिया मजेदार जवाब…
अक्षय कुमार से मिली जन्मदिन की शुभकामना पर कपिल ने अभिनेता का धन्यवाद किया और मजेदार अंदाज में जवाब दिया. कपिल ने जवाब देते हुए लिखा कि, ”हाहाहा, मुझे हमेशा अलग-अलग तरह से प्रेरित करने के लिए शुक्रिया पाजी. बस आपके दिल में घर बना रहे, बांद्रा में तो मेरी बात चल रही है. लव यू पाजी”.
Hahahaha, thank you so much for always inspiring in many ways paji 🤗❤️ bus apke dil me ghar bana rahe, bandra me to meri baat chal hi rahi hai 😜 love you paji 🤗❤️🙏 https://t.co/iOW3OMtHz9
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 3, 2022
गौरतलब है कि अक्षय और कपिल के बीच एक मजबूत और अच्छा रिश्ता है. दोनों की आपस में काफी बनती है. अपनी हर फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार कपिल के शो में शिरकत करते हैं जबकि कपिल भी अक्षय का काफी सम्मान करते है और उन्हें काफी मानते हैं.