जब 64 रोटी खाने के बाद रेस्टोरेंट में जॉन से वेटर ने कही थी ऐसी बात, सुनकर हंस पड़े कपिल शर्मा
जॉन अब्राहम हिंदी सिनेमा के सबसे फिट अभिनेताओं में गिने जाते हैं. हर कोई जॉन की तगड़ी बॉडी का फैन है. जॉन अपने शरीर का काफी ध्यान रखते हैं और वे खुद को हमेशा फिट एवं हट्टा-कट्टा बनाने के लिए खाने-पीने का भी बहुत ध्यान रखते हैं लेकिन एक बार जॉन 64 रोटियां खा गए थे. इस बात का ख़ुलासा खुद अभिनेता ने हाल ही में किया है.
जॉन के इस नए ख़ुलासे से हर कोई हैरान है. एक सामान्य व्यक्ति के लिए इतनी रोटी एक साथ खाना वाकई हैरान करने वाला है. लेकिन जॉन अब्राहम ने यह कारनामा किया है वो भी एक रेस्टोरेंट में. इसके बाद रेस्टोरेंट के वेटर ने भी जॉन की चुटकी ले ली थी और उनसे कहा था कि अभी चावल और बाकी है.
बता दें कि इन दिनों जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म ‘अटैक’ के प्रमोशन में जोर-शोर से व्यस्त चल रहे हैं. जॉन ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन टीवी के रियलिटी शो पर भी किया है जबकि अब वे हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी अपनी आगामी फिल्म ‘अटैक’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
जॉन अब्राहम के साथ इस दौरान अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी पहुंची थीं. दोनों कलाकारों ने शो पर पहुंचकर काफी मस्ती मजाक किया वहीं इसी दौरान बातचीत में जॉन ने यह अहम ख़ुलासा किया था. आज खाने पाने के मामले में काफी ध्यान रखने वाले जॉन एक समय खूब खाते पीते थे.
तब ही तो वे एक बार रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खा गए थे. दरअसल कपिल शर्मा अपने शो में आए मेहमानों से उनसे जुड़ी कुछ अफवाहों के बारे में बात करते हैं. ऐसे ही कपिल ने जॉन से सवाल किया कि क्या ये अफवाह सच है कि आपने एक दफा एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खाई थी? जॉन ने इस अफ़वाह को सच करार दिया.
जॉन ने हां में जवाब देने के बाद आगे कहा कि मेरे 64 रोटियां खाने के बाद वेटर ने मेरे पास आकर कहा कि, अभी चावल भी है. जॉन की यह बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई. कपिल और अर्चना सहित सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग गए. हालांकि कभी खूब खाने पीने वाले जॉन आज फिटनेस के मामले में देश के लाखों करोड़ों युवाओं की प्रेरणा है.
दी सिनेमा में जॉन सबसे तगड़े एक्टर माने जाते हैं. वे काफी वर्कआउट करते हैं और इसी वजह से इतने फिट है. इसके साथ ही वे अनुशासित भी है. लड़के ही नहीं जॉन की बॉडी की तो लड़कियां भी कायल है और लड़कियां उन पर जान छिड़कती है. हालांकि इन सब चीजों के लिए जॉन को अपनी जीवन शैली भी थोड़ी अलग रखनी पड़ती है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो जॉन का पूरा ध्यान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘अटैक’ पर केंद्रित है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के अलावा जॉन के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी नज़र आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स मिला था जबकि अब फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. इस शुक्रवार यानी कि 1 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य आनंद ने किया है वहीं धीरज वधावन, अजय कपूर और जॉन अब्राहम इसके प्रोड्यूसर है.