18 करोड़ का चलता फिरता घर, लाखों के जूते, अरबों की संपत्ति, ऐसी है हॉलीवुड के विल स्मिथ की लाइफ़
इन दिनों हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ख़ूब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. हाल ही में आयोजित हुए 94वें अकेडमी अवॉर्ड में विल स्मिथ को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. उन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है. वहीं विल इस दौरान आयोजन में होस्ट क्रिस रॉक को अपनी पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाने पर थप्पड़ मारने के चलते भी सुर्ख़ियों में है.
विल स्मिथ एक ऐसे हॉलीवुड अभिनेता है जिन्हें पूरी दुनिया में पहचाना जाता है और उन्हें पूरी दुनिया पसंद करती है. विल स्मिथ का जन्म 25 सितंबर 1968 को फ़िलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. बता दें कि विल जब महज 18 साल के थे तब ही वे करोड़पति बन गए थे.
विल बेहद लोकप्रिय होने के साथ ही काफी रईस भी है. वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक के रूप में गिने जाते है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विल स्मिथ के पास 350 मिलियन डॉलर (करीब 27 अरब, 2700 करोड़ रूपये) की कुल संपत्ति है.
विल स्मिथ एक अभिनेता होने के साथ ही निर्माता और रैपर भी हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी विल हर साल अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्मों में अभिनय करना ही है. वहीं इसके अलावा वे निवेश और विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपयों की कमाई कर लेते हैं.
बता दें कि विल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 करोड़ (61.1 मिलियन) से भी अधिक लग फॉलो करते हैं. वहीं उनका यूट्यूब चैनल भी है जिस पर उनके 80 लाख (8 मिलियन) से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है.
View this post on Instagram
विल के पास अरबों रूपये की प्रॉपर्टी भी है. साल 2000 में उन्होंने 20,000 स्क्वायर फुट का घर खरीदा था जिसकी कीमत करोड़ों में है.
वहीं इससे ठीक पहले उन्होंने साल 1999 में 100 एकड़ की जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत 7.5 मिलियन डॉलर बताई जाती है. उनकी प्रॉपर्टी में कई गेस्ट हाउस, एक खुद की झील, अस्तबल, टेनिस कोर्ट के अलावा और भी कई चीजें शामिल है.
विल के पास एक चलता फिरता डबल डेकर होम भी है जिसकी कीमत 18 करोड़ रूपये से ज्यादा बताई जाती है.
यह एक 22 पहियों वाला मोटर होम है. इसमें सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है.
जूतों का है लाखों का कलेक्शन…
काफी लग्ज़री लाइफ़ जीने वाले विल स्मिथ जूते भी काफी महंगे पहनते हैं. उनके पास जूतों का एक लग्ज़री और बड़ा कलेक्शन है.
बताया जाता है कि उनके जूतों के कलेक्शन की कीमत लाखों रूपये में है.