ए आर रहमान से लेकर गुलजार तक, इन 5 भारतीयों ने जीता है ऑस्कर अवॉर्ड, 2 अब इस दुनिया में नहीं
ऑस्कर अवॉर्ड पूरी दुनिया के सिनेमाई इतिहस का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. यू तो सिनेमा के क्षेत्र में कलाकारों को कई बड़े अवॉर्ड दिए जाते हैं हालांकि ऑस्कर के आगे सारे अवॉड फीके पड़ जाते हैं. किसी भी कलाकार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड को पाना बहुत ही सम्मान और गर्व की बात होती है.
बता दें कि 94वां ऑस्कर अवॉर्ड इन दिनों सुर्ख़ियों में है. ऑस्कर को अकादमी पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑस्कर के 94 साल के इतिहास में कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर नहीं जीत सकी है. इस अवॉर्ड के लिए नामित कई भारतीय फ़िल्में हुई लेकिन अवॉर्ड के मामले में झोली खाली रही.
हालांकि कुछ भारतीय कलाकारों ने ऑस्कर अवॉर्ड जरूर जीता है और अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. आइए आज उन 5 भारतीयों के बारे में जानते है जिन्होंने सिनेमा इतिहास के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर पर कब्जा जमाया है.
1. भानु अथैया…
भानु अथैया एक बड़ा नाम है. भानु अथैया ने वो कारनामा किया था जो उनसे पहले कोई और भारतीय कलाकार नहीं कर पाया था. बता दें कि भानु अथैया ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘गांधी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए दिया गया था. बता दें कि फिल्म ‘गांधी’ साल 1983 में आई थी. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार सहित पांच अन्य ऑस्कर भी अपने नाम किए थे. साल 2020 में भानु का निधन हो गया था.
2. सत्यजीत रे…
सत्यजीत रे भी इस दुनिया में नहीं है. अपने बेहतरीन काम की बदौलत सत्यजीत रे ने भी ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. बता दें कि सत्यजीत रे को यह सम्मान साल 1991 में प्रदान किया गया था. उन्हें ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. किसी कारणवश वे यह सम्मान लेने समारोह में नहीं शामिल हो सके थे लेकिन उन्हें यह अवॉर्ड बाद में उनके घर कोलकाता में भिजवाया गया था. सत्यजीत का साल 1992 में निधन हो गया था.
3. रेसुल पोकुट्टी…
रेसुल पोकुट्टी भी ऑस्कर अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुके हैं. रेसुल को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए. उन्हें इस सम्मान से ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया था.
बता दें कि यह फिल्म साल 2008 में आई थी और इसने कुल तीन ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, इरफान खान, अनिल कपूर, महेश मांजरेकर और सौरभ शुक्ला जैसे भारतीय कलाकारों ने भी काम किया था.
4. ए. आर. रहमान…
ए. आर. रहमान एक लोकप्रिय गायक और संगीतकार हैं. उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाये हैं और कई हिट गानों में संगीत दिया है. ए. आर. रहमान एक साथ दो अवॉर्ड जीत चुके हैं. बता दें कि उन्हें दोनों ऑस्कर अवॉर्ड साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ के लिए प्रदान किए गए थे. रहमान ने इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘जय हो’ गाया था. उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से साल 2009 में सम्मानित किया गया था.
5. गुलजार…
बता दें कि जहां ए. आर. रहमान को साल 2009 में ऑस्कर दिया गया था तो वहीं हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गीतकार और लेखक गुलजार को भी इसी साल ऑस्कर देकर सम्मानित किया गया था. गुलजार साहब को ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म स्लम डॉग स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने जय हो के लिए मिला था. बता दें कि गुलजार साहब ने ‘जय हो’ गाना था और उन्हें लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया था.