जब आंखों में आंसू लिए पीएम मोदी ने पानी से रोटी खाई थी: नरेंद्र मोदी के 7 अनसुने किस्से
मोदी के जीवन से जुड़ीं एक नहीं, दर्जनों किस्से हैं, जिन्हें पहली बार एक प्लेटफॉर्म पर संजोने की पहल हुई है। गुजरात में मुख्यमंत्री रहने से लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी के साथ नजदीकी से कार्य करने वाले लोगों ने क्या देखा और अनुभव किया, उसे इस पोर्टल पर वीडियो के माध्यम से बताया गया है।
मोदी से जुड़ी सत्य घटनाओं पर पोर्टल
प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ीं सभी सत्य घटनाओं को प्लेटफॉर्म देने का काम कुछ वॉलंटियर्स के ग्रुप ने एक पोर्टल बनाकर किया है। ये पोर्टल – https://www.modistory.in/ , इस पोर्टल पर मोदी से जुड़ी 60 से अधिक रोचक अनसुनी कहानियां हैं। आज हम इनमें 7 अनसुने किस्सों को आपको बताएंगे।
1.जब मोदी पानी में भिगोकर खाई रोटी
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबे समय तक कार्य कर चुके डॉक्टर अनिल रावत ने एक ऐसी सत्य घटना बताई, जिसने नरेंद्र भाई मोदी के जीवन को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के भले के लिए कार्य करने के लिए दृढ़ निश्चयी बना दिया। उन्होंने एक मार्मिक घटना सुनाते कहा – बात 1983-84 की होगी। नरेंद्र भाई कार चला रहे थे और मैं उनके बाजू में बैठा था। रास्ते में मैंने प्रश्न किया- नरेंद्र भाई, समाज के अंतिम मानव के उत्थान के लिए कार्य करने का दृढ़ निश्यय कैसे हुआ? तब नरेंद्र भाई बोले- मैं एक गांव गया।
पूर्णकालिक प्रचारक होने के नाते, स्वयंसेवक के घर भोजन के लिए हम जाते हैं। दोपहर का एक बज रहा था। जिस स्वयंसेवक के यहां गया, उसके पास घर के नाम पर एक झोपड़ा था। स्वयंसेवक के परिवार में पति-पत्नी और एक छोटा बच्चा था। घर पहुंचे पर स्वयंसेवक ने भोजन के बारे में पूछा था तो मैंने हां बोला। उन्होंने ऊबड़-खाबड़ थाली में बाजरे की रोटी का आधा टुकड़ा और छोटी कटोरी में दूध दिया। मैंने देखा कि मां की गोद में एक बच्चा था। वह बच्चा एक ही नजर से दूध की कटोरी को देख रहा था।
मैं समझ गया कि दूध, उस बच्चे का है। तब मैंने(मोदी) कहा- मैं बाहर से नाश्ता कर आया हूं, इसलिए दूध नहीं लूंगा। मैने रोटी के उस आधे टुकड़े को पानी से खाया और दूध छोड़ दिया। मां ने दूध की कटोरी, बच्चे को पकड़ा दी। वह बच्चा एक ही सांस में दूध पी गया। यह देख, मेरी आंख में आंसू आ गया। क्या, मेरा देश इतना गरीब है? कितने अभावग्रस्त लोग हैं मेरे देश मे। तभी से भारत के अंतिम मानवीय के उत्थान के लिए जिंदगी जीने का संकल्प लिया।
2.कारगिल शहीद की विधवा को चंदे से चुनाव लड़ाया और जिताया
बात 1999 के लोकसभा चुनाव की है। मोदी हरियाणा भाजपा के प्रभारी थे। कारगिल युद्ध के बाद हो रहे 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को गुरुग्राम से अच्छे उम्मीदवार की तलाश थी। तब नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सुखबीर सिंह यादव की विधवा सुधा यादव को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा। सुधा यादव बतातीं हैं कि जब पैसे की बात आई तो मोदी ने चादर बिछाकर ऊपर एक कलश रख दिया। फिर अपनी जेब से एक पोटली निकाली, जिसमें 11 रुपये थे। मोदी बोले- माता जी ने 11 रुपये देकर कहा था कि कभी तेरे काम आएंगे। मेरा तो खर्चा, संगठन उठाता है। इसलिए मां के 11 रुपये आज भी पड़े रहे।
आज सही दिन है, जब इन 11 रुपयों का योगदान, बहन को चुनाव लड़वाने के लिए कर सकता हूं। मोदी ने अन्य लोगों से निवेदन करते हुए कहा- आप लोग, सिर्फ आने-जाने का किराया छोड़कर बाकी सभी रुपए, सुधा बहन के चुनाव के लिए दान करने का कष्ट करें। मोदी की अपील पर आधे घंट के अंदर साढ़े सात लाख रुपये चादर के ऊपर चढ़ गए। उस चुनाव में सुधा ने दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह को 1 लाख 39 हजार से अधिक वोटों से हराया था।
3.चपरासी तक की प्रतिभा पहचानते हैं मोदी
गुजरात कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हंसमुख आंधिया, देश के वित्त सचिव रह चुके हैं। नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान का एक संस्मरण सुनाते हैं। हंसमुख के मुताबिक, एक बार मैं नरेंद्र मोदी के साथ बैठा था। तभी एक चपरासी की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा-हंसमुख भाई! इसे जानते हैं। इसका नाम प्रताप है और इसकी हैंडराइटिंग बहुत सुंदर है। जब आपको कभी आमंत्रण कार्ड पर नाम आदि लिखवाना हो तो इसकी सुंदर हैंडराइटिंग का उपयोग कर सकते हैं।
हंसमुख के मुताबिक, “मैं मोदी की बात सुनकर हैरान रह गया कि कोई मुख्यमंत्री अपने हर स्तर के स्टाफ के बारे में इस कदर जानकारी रखता है। जबकि खुद मेरे पास तीन से चार पियोन या चपरासी रहे, लेकिन उनके नाम तक मैं नहीं जानता था। लेकिन, एक सीएम होकर भी नरेंद्र मोदी अपने चपरासी की भी क्वालिटी जानते थे। इस बात ने बहुत प्रभावित किया।
4.खत्म हुआ नाश्ता तो खुद बनाए पराठे
बात उस समय की है, जब नरेंद्र मोदी संगठन के लिए हरियाणा में कार्य करते थे। रोहतक जिले में मोदी के तब सहयोगी की भूमिका निभाने वाले दीपक कुमार एक रोचक वाकया बताते हैं। बकौल दीपक, अचानक मोदी जी किचन में गए और पूछे कि कुछ खाने को है तो मैने कहा- सब लोग नाश्ता करके चले गए। ऊपर किचेन के ऊपर गए तो अचार का डब्बा रखा था। बोले- उसमें क्या है तो मैने कहा- अचार खत्म हो गया, सिर्फ मसाला बचा है। इसके बाद मोदी ने मुझसे प्याज कटवाया और खुद आटा बनाकर पराठे बनाने लगे। मेरे साथ दो पराठे खाए। इससे पता चला कि मोदी जी की सादगी और कोई भी चीज बर्बाद न करने की सोच का पता चलता है।
5.जब बुजुर्ग महिला को पहचान गए मोदी
भाजपा विदेश प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाई ने भी पोर्टल पर मोदी से जुड़ा एक संस्मरण साझा किया है। चौथाईवाला बताते हैं, नरेंद्र भाई मोदी, गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2008 में केन्या गए थे। फिर, आठ साल बाद वह बतौर प्रधानमंत्री, केन्या गए। प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने के लिए लोग एक-एक कर आते रहे। तभी मोदी की नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो वह खुद मंच से उतरकर पास पहुंचे और बोले- केम छो अरुणा बेन। कमाल की बात रही कि आठ साल के बीच कोई संपर्क न होने पर भी उनको महिला का नाम याद रहा।
6.पीएम को याद थी चोट की बात
एथलीट दीपा मलिक के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याद्दाश्त बड़ी तेज है। दीपा मलिक ने एक वाकया बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन में 15 अगस्त को एक रिसेप्शन था, मुझे भी बुलाया गया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मिल रहे तो कुछ लोग, मेरे ऊपर से झुककर उनसे हाथ मिलाना चाहते थे। यह देखकर प्रधानमंत्री ने अपने दोनों हाथों से लोगों को पीछे करना शुरू किया और मेरी पीठ पर हाथ रखकर कहा-अरे इसकी पीठ पर बहुत से आपरेशन हुए हैं। टांके हैं। कहीं चोट न लग जाए। पीएम मोदी की इस बात ने मुझे बहुत प्रभावित किया कि एक प्रधानमंत्री को मेरी पीठ पर लगी चोट के बारे में भी ख्याल है।
7.अनिकेत नाम से लेख लिखते थे मोदी
गुजराती लेखक मकवाना ने बताया, जब मैं संघ से जुड़े साधना साप्ताहिक को ज्वॉइन किया तो नरेंद्र मोदी भाई कॉलम लिखते थे। वह नरेंद्र नहीं बल्कि ‘अनिकेत’ नाम से ‘अक्षर उपवन’ नामक कॉलम लिखते थे। उस दौरान उनके विचारों को पढ़ने का मौका मिला। वे हमें हर बार पूछते थे कि आर्टिकल कैसा लगा? अपने लेखों के बारे में फीडबैक लेना उन्हें पसंद रहा।