शिल्पा-रवीना से रेखा-प्रियंका तक ये 6 हसीनाएं है ट्विंकल की सौतन, अक्षय ने सबसे खूब लड़ाया इश्क
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कई हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाया है हालांकि उन्होंने शादी की थी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से. लेकिन इसके बाद भी अक्षय कुमार के अफ़ेयर रहे थे. हालांकि शादीशुदा ज़िंदगी को खतरे में देखते हुए अक्षय ने इन चीजों से दूरी बना ली थी. लेकिन शादी से पहले और बाद के अक्षय के अफ़ेयर से कई हसीनाएं ट्विंकल की सौतन बन गई. आइए आज आपको बताते है कि बॉलीवुड की वे अभिनेत्रियां कौन-कौन सी है.
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)…
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. अक्षय और आयशा अपने करियर की शुरुआत में एक दूजे के नजदीक थे. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे. बता दें कि ऐसे में ट्विंकल और आयशा के बीच कोई रिश्ता नहीं है.
पूजा बत्रा (Pooja Batra)…
अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) भी कभी सुपरस्टार अक्षय कुमार पर फ़िदा हो गई थी. बता दें कि अक्षय और पूजा बत्रा भी एक दूसरे के प्यार में गिरफ़्तार हो चुके हैं. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद एक दूजे से दूरी बना ली थी. बता दें कि आयशा की तरह ही ट्विंकल की पूजा से भी कोई बातचीत नहीं है. ट्विंकल पूजा से भी संपर्क में नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)…
दुनियाभर में ख़ास पहचान रखने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शादीशुदा अक्षय कुमार पर अपना दिल हार बैठी थीं. बता दें कि ट्विंकल से शादी के बाद भी अक्षय का दिल प्रियंका के लिए धड़का था. बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत के दौरान प्रियंका का अफ़ेयर अक्षय से चला था.
दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और इसी बीच दोनों के अफ़ेयर की शुरुआत हो गई. इसकी खबर जब ट्विंकल को लगी तो वे सेट पर ही प्रियंका को सबक सिखाने के लिए पहुंच गई थी लेकिन प्रियंका उस समय सेट पर नहीं थी. बाद में दोनों की फोन पर तीखी बहस हुई थी और ट्विंकल ने अक्षय को भी अच्छे से समझा दिया था. इसके बाद प्रियंका और अक्षय ने कभी साथ में काम नहीं किया.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)…
अक्षय कुमार के सबसे चर्चित अफ़ेयर में से एक अफ़ेयर रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ भी था. दोनों करियर की शुरुआत के कुछ सालों के बाद एक दूसरे को डेट करने लगे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की ठान ली थी और दोनों ने चोरी-छिपे सगाई भी कर ली थी हालांकि आगे जाकर रवीना को अक्षय से धोखा मिला था. ब्रेकअप से रवीना को बड़ा झटका लगा था.
रेखा (Rekha)…
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा (Rekha) ने अपने दौर के कई दिग्गज़ों के साथ इश्क लड़ाया है. अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा जैसे अभिनेताओं संग उनका रिश्ता ख़ूब सुर्ख़ियों में रहा. वहीं बाद में 90 के दशक में उनका अफ़ेयर अक्षय कुमार के साथ भी रहा.
बता दें कि एक फिल्म में अक्षय और रेखा ने साथ में काम किया था. फिल्म में दोनों के इंटीमेट सीन भी थे. फिल्म का नाम था ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’. जो कि साल 1996 में प्रदर्शित हुई थी. इसकी शूटिंग के दौरान अक्षय और रखा के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. 13 साल छोटे अक्षय के प्यार में रेखा पागल थीं. बता दें कि रेखा के चलते ही अक्षय ने रवीना को छोड़ दिया था. हालांकि रेखा और अक्षय का रिश्ता अभी लंबा नहीं टिक सका.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)…
जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अक्षय के साथ इश्क लड़ाया है. शिल्पा अक्षय के साथ रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर थीं लेकिन शिल्पा और अक्षय ने भी ब्रेकअप कर लिया था. आज भी दोनों के अफ़ेयर की ख़ूब चर्चाएं होती है.