Trending

IPL 2022 : धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, सहवाग-रैना ने दी प्रतिक्रिया, भावुक हुए विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फ़ैसला लिया है और उन्होंने अपने फैसले से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. बता दें कि धोनी ने आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.

ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फ़ैसले से सभी को हैरान कर दिया है. 14 साल के बाद धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है. उनके इस फ़ैसले पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज़ों की प्रतिक्रिया आई है. वहीं भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी धोनी के इस फ़ैसले पर अपनी बात रखी है.

ms dhoni

धोनी के कप्तानी छोड़ने पर विराट भी हैरान है और वे इस दौरान भावुक नज़र आए. विराट ने एक ट्वीट किया है और उसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है. तस्वीर आईपीएल के दौरान की है जिसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी तो विराट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में नज़र आ रहे हैं.

ms dhoni and virat ipl

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा है कि, ”येलो जर्सी में शानदार कप्तानी का कार्यकाल. एक अध्याय प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे, हमेशा सम्मान”. धोनी और विराट की यह तस्वीर एवं यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. दोनों दिग्गज़ों के फैंस इस पर ख़ूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


वसीम जाफर का ट्वीट…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी और एक खिलाड़ी के रूप में बने रहे: #IPL2022”. इसके साथ उन्होंने फिल्म ‘बाहुबली’ से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप भी साझा की है.


सुरेश रैना ने भी किया ट्वीट…

सुरेश रैना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित. मैं किसी ऐसे फ्रैंचाइज़ी की बागडोर संभालने के लिए बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता, जिसमें हम दोनों पले-बढ़े थे. शुभकामनाएँ. @imjadeja (रवींद्र जडेजा). यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे”.


जडेजा को मिली चेन्नई की कप्तानी…

बता दें कि IPL की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे. वे लगातार 14 सालों तक CSK के कप्तान रहे और अब इस पद से हट गए. अब चेन्नई की कमान ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे. CSK की ओर से धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के साथ ही जडेजा को नया कप्तान बनाए जाने की घोषणा भी कर दी थी.


वीरेंद्र सहवाग ने भी किया ट्वीट…

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”इंडियन प्रीमियर लीग ब्रांड की महान कहानियों में से एक है. बहुत कम लोगों की तरह थाला धोनी और चेन्नई का कनेक्शन रहेगा. चेन्नई भाग्यशाली था कि उसे उनके जैसा लीडर मिला और उन्हें मालिकों और शहर से जो समर्थन और प्यार मिला है, वह अविश्वसनीय है”.


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”रॉकस्टार की तुलना में एमएस धोनी के लिए बेहतर प्रतिस्थापन कप्तान के बारे में सोच सकते हैं (रवींद्र जडेजा)”.


कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा है कि, “एक युग का अंत” हम अभिव्यक्ति का प्रयोग कभी-कभी बहुत शिथिल रूप से करते हैं. लेकिन धोनी ने छोड़ी कप्तानी वास्तव में उन सभी वफादार प्रशंसकों के लिए एक युग का अंत है जिनके साथ उन्होंने इस तरह का रिश्ता बनाया है, जिनके पास बहुत कम लोग हैं”.


26 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2022, पहले मैच में भिड़ेंगे चेन्नई-कोलकाता…

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होगा. बता दें कि इस बार IPL में 10 टीमें है. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स जुड़ गई है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल है.

ipl 2022 gujarat titans and lucknow supergiants

Back to top button