IPL 2022 : धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, सहवाग-रैना ने दी प्रतिक्रिया, भावुक हुए विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फ़ैसला लिया है और उन्होंने अपने फैसले से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. बता दें कि धोनी ने आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.
महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फ़ैसले से सभी को हैरान कर दिया है. 14 साल के बाद धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है. उनके इस फ़ैसले पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज़ों की प्रतिक्रिया आई है. वहीं भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी धोनी के इस फ़ैसले पर अपनी बात रखी है.
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर विराट भी हैरान है और वे इस दौरान भावुक नज़र आए. विराट ने एक ट्वीट किया है और उसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है. तस्वीर आईपीएल के दौरान की है जिसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी तो विराट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में नज़र आ रहे हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा है कि, ”येलो जर्सी में शानदार कप्तानी का कार्यकाल. एक अध्याय प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे, हमेशा सम्मान”. धोनी और विराट की यह तस्वीर एवं यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. दोनों दिग्गज़ों के फैंस इस पर ख़ूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Legendary captaincy tenure in yellow skip. A chapter fans will never forget. Respect always. ❤️💛 @msdhoni pic.twitter.com/cz5AWkJV9S
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2022
वसीम जाफर का ट्वीट…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी और एक खिलाड़ी के रूप में बने रहे: #IPL2022”. इसके साथ उन्होंने फिल्म ‘बाहुबली’ से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप भी साझा की है.
MS Dhoni leaving CSK captaincy and continuing as a player: #IPL2022 pic.twitter.com/auPPAtvxM3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 24, 2022
सुरेश रैना ने भी किया ट्वीट…
सुरेश रैना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित. मैं किसी ऐसे फ्रैंचाइज़ी की बागडोर संभालने के लिए बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता, जिसमें हम दोनों पले-बढ़े थे. शुभकामनाएँ. @imjadeja (रवींद्र जडेजा). यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे”.
Absolutely thrilled for my brother. I can’t think of anyone better to take over the reins of a franchise we both had grown up in. All the best @imjadeja . It’s an exciting phase and I’m sure you will live up to all the expectations and love #yellow #csk #WhistlePodu
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 24, 2022
जडेजा को मिली चेन्नई की कप्तानी…
बता दें कि IPL की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे. वे लगातार 14 सालों तक CSK के कप्तान रहे और अब इस पद से हट गए. अब चेन्नई की कमान ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे. CSK की ओर से धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के साथ ही जडेजा को नया कप्तान बनाए जाने की घोषणा भी कर दी थी.
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
वीरेंद्र सहवाग ने भी किया ट्वीट…
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”इंडियन प्रीमियर लीग ब्रांड की महान कहानियों में से एक है. बहुत कम लोगों की तरह थाला धोनी और चेन्नई का कनेक्शन रहेगा. चेन्नई भाग्यशाली था कि उसे उनके जैसा लीडर मिला और उन्हें मालिकों और शहर से जो समर्थन और प्यार मिला है, वह अविश्वसनीय है”.
One of the great stories of the brand that is Indian Premier League. Thala Dhoni and Chennai will remain a connection like very few. Chennai was fortunate to have a leader like him and the support and love he has got from owners and the city has been unbelievable. pic.twitter.com/aQ4JUbDLcs
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 24, 2022
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”रॉकस्टार की तुलना में एमएस धोनी के लिए बेहतर प्रतिस्थापन कप्तान के बारे में सोच सकते हैं (रवींद्र जडेजा)”.
Can think of a better replacement skipper for MS Dhoni than the Rockstar @imjadeja !! #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2022
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा है कि, “एक युग का अंत” हम अभिव्यक्ति का प्रयोग कभी-कभी बहुत शिथिल रूप से करते हैं. लेकिन धोनी ने छोड़ी कप्तानी वास्तव में उन सभी वफादार प्रशंसकों के लिए एक युग का अंत है जिनके साथ उन्होंने इस तरह का रिश्ता बनाया है, जिनके पास बहुत कम लोग हैं”.
We use the expression “end of an era” very loosely sometimes. But Dhoni giving up the captaincy of @ChennaiIPL is truly the end of an era for all those loyal fans with whom he forged a relationship of the kind very few have.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2022
26 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2022, पहले मैच में भिड़ेंगे चेन्नई-कोलकाता…
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होगा. बता दें कि इस बार IPL में 10 टीमें है. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स जुड़ गई है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल है.