Bollywood

सलमान की इस हरकत पर सबके सामने सरोज खान ने लगाई थी डांट, कहा- रोटी तुम नहीं अल्लाह देता है

दिवंगत और लोकप्रिय कोरियोग्राफर सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) ने अपने इशारों पर हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े दिग्गज़ों को नचाया है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwrya Rai Bachchan) जैसी अदाकाराओं को उन्होंने डांस करना सिखाया था.

सरोज खान ने ढेरों अदाकाराओं को डांस सिखाया है. वहीं वे कई अभिनेताओं को भी अपनी ऊंगली पर नचा चुकी हैं. कई बड़े अभिनेताओं को सरोज खान डांस सिखा चुकी हैं. सरोज अक्सर सेट पर स्टार्स को डांट भी दिया करती थीं. वे काफी सख्त और गंभीर व्यवहार की थी.

saroj khan

सेट पर जो भी कलाकार मस्ती करता या जो चीज उन्हें पसंद नहीं आती थी उस पर वे उसे डांट लगा दिया करती थीं. एक बार अभिनेता सलमान खान को भी उन्होंने डांट लगा दी थी और सरोज खान ने सलमान खान की बोलती बंद कर दी थी. आइए जानते है ऐसा क्यों, कब और किस वजह से हुआ था.

saroj khan

बात है फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) के सेट की. बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर 1994 को आई थी. इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म ने दमदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों को यह काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ अहम रोल में आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने भी अहम रोल अदा किया था.

saroj khan and salman khan

‘अंदाज अपना अपना’ है का एक गाना ‘ये चांद और ये दूरी’ (Yeh chand aur ye doori) सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था. जब आमिर और सलमान को सरोज डांस सीखा रही थीं तब सलमान ने सरोज से शिकायत करते हुए कहा था कि वे आमिर को उनसे ज्यादा अच्छे स्टेप्स दे रही हैं. सलमान इस बात से नाराज हो गए थे.

saroj khan and salman khan

सलमान खान पहले सरोज से नाराज हुए और बाद में उनसे गुस्सा भी हो गए. अभिनेता ने गुस्से में भड़कते हुए दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान से कह दिया कि जब वे सुपरस्टार बन जाएंगे तो वे कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगे. तो वहीं सरोज ने भी सलमान को जोरदार जवाब दिया था और उनकी बोलती बंद कर दी थी.

saroj khan and salman khan

सलमान को डांटते हुए आगे सरोज खान ने उनसे कहा था कि, ‘रोटी तुम नहीं अल्लाह देता है, मुझमें हुनर होगा कि तुम ना सही कोई और मेरे साथ काम कर लेगा’. बता दें कि इस घटना के बाद सरोज और सलमान के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. वहीं साल 2016 में भी एक बार कुछ ऐसा हो गया था जब दोनों के बीच की दूरियां और बढ़ गई थी.

Back to top button