7 माह में हो गया था एक्ट्रेस तनुश्री का जन्म, डॉक्टर ने कह दिया था- अंतिम संस्कार की तैयारी कर लो
जन्म के साथ ही इस घातक बीमारी का शिकार हो गई थी तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर ने की थी बहुत गंदी हरकत
हिंदी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा तनुश्री दत्ता 38 साल की हो गई हैं. 19 मार्च को साल 1984 में तनुश्री दत्ता का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. तनुश्री लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर है हालांकि करियर की पहली ही फिल्म से वे दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.
7 महीने में हो गया था तनुश्री का जन्म, डॉक्टर ने कर लिए थे हाथ खड़े…
अपने एक साक्षात्कार में तनुश्री ने बताया था कि, ”मैं प्रीमच्योर बेबी थी. मेरा जन्म सात महीनों में हो गया था. पैदा होने के बाद ही मुझे पीलिया हो गया. डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर लिए थे. डॉक्टर्स ने मेरे माता-पिता से कह दिया था कि अंतिम संस्कार की तैयारी कर लीजिए. हालांकि, मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था. मैं बच गई और फिर स्वस्थ थी”.
मॉडलिंग से की शुरुआत…
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद तनुश्री ने कॉलेज जाना शुरू किया और इसी बीच वे मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए आ गई.
2004 में जीता मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब…
शुरू से ही तनुश्री ग्लैमर इंडस्ट्री की दुनिया से जुड़ी रही है. हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले वे अपना नाम पूरे देश में फैला चुकी थी. बता दें कि तनुश्री मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. साल 2004 में उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
‘आशिक बनाया आपने’ से 2005 में किया बॉलीवुड डेब्यू…
साल 2005 में तनुश्री ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ प्रदर्शित हुई थी. उनकी यह फिल्म हिट रही थी. इसमें उन्होंने अभिनेता इमरान हाशमी के साथ जमकर बोल्ड सेन दिए थे.
साल 2010 में दी आख़िरी फिल्म…
तनुश्री आख़िरी बार साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में नज़र आई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उन्होंने अपने करियर में ‘वीरभद्र’, ‘भागम भाग’, ‘डोल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘स्पीड’, ‘गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय’, ‘चॉकलेट’ और ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड छोड़कर अपनाया अध्यात्म…
तनुश्री ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद अध्यात्म की राह पकड़ी. वे अवसाद का शिकार हो गई थी और आश्रम में रहने लगी. इसी दौरान उन्होंने लद्दाख में बौद्ध ध्यान संबंधी श्वास तकनीक भी सीखी.
नाना पाटेकर पर लगाए थे गलत तरीके से छूने के आरोप…
मीटू अभियान की शुरुआत भारत में तनुश्री दत्ता ने ही की थी. उन्होंने दिग्गज़ अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. तनुश्री ने कहा था कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूआ था. बता दें कि यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था.