सास-ससुर के साथ कैटरीना कैफ ने जमकर खेली होली, पति विक्की कौशल और देवर के साथ शेयर की ख़ास तस्वीरें
बहुत कम समय में ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय और चर्चित जोड़ी बन चुकी है. दोनों को जब भी एक साथ देखा जाता है तो उस पर ख़ूब चर्चा होती है. दोनों की साथ में कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब धमाल मचाती है.
विक्की और कैटरीना शादी के बाद से हर त्यौहार और ख़ास मौके पर साथ में होते हैं. दोनों हर ख़ास पल को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने शादी के बाद क्रिसमस, नया साल, लोहड़ी आदि साथ में मनाया. वहीं अब होली के मौके पर भी दोनों अपने परिवार के साथ नज़र आए है. दोनों की होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद की जा रही है.
देश-दुनिया में 18 मार्च को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. विक्की और कैटरीना ने भी अपने परिवार के साथ होली खेली. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. तस्वीरों में विक्की के पिता शाम कौशल, माता वीणा कौशल और भाई सनी कौशल भी नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि विक्की और कैटरीना दोनों ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक जैसी दो-दो तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों को साझा करने के साथ विक्की और कैटरीना दोनों ने कैप्शन में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है. कैटरीना ने कैप्शन में हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. तस्वीरों में आप देख सकते है कि सभी के चेहरे पर रंग लगा हुआ है. विक्की की मां वीणा अपनी बहू कैटरीना को दुलार रही है.
होली के ख़ास अवसर पर पूरे कौशल परिवार को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश है. वहीं सास-बहू यानी कि कैटरीना और वीणा के बीच की बॉन्डिंग भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इससे पहले विक्की ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैटरीना और मां की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें कैटरीना अपनी सास की गोद में बैठी हुई नजर आई थीं.
कैटरीना की होली की पोस्ट पर गीतकार जावेद अख्तर की बेटी एवं फिल्म निर्देशक जोया अख्तर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट कर होली की शुभकामनाएं दी है.वहीं एक यूजर ने भी होली की शुभकामनाएं दी. जबकि आगे एक अन्य ने लिखा है कि, ”हमेशा खुश और धन्य रहो”. कैटरीना की पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक 31 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया था.
वहीं विक्की की पोस्ट की बात करें तो उनकी पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक 18 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”आपकी मां की मुस्कान सबसे प्यारी है”. वहीं एक अन्य ने मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ लिखा कि, ”कैटरीना और वीणा ऑन्टी”. वही आगे ढेरों फैंस ने कमेंट्स करके होली की शुभकामनाएं दी है.
17 मार्च को अपूर्व मेहता के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे विक्की-कैटरीना…
होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन वाले दिन यानी कि 17 मार्च को भी विक्की और कैटरीना एक साथ नज़र आए थे. दोनों कलाकार धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे.
अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी में कैटरीना नीले इंग की वन पीस ड्रेस तो विक्की काले रंग के पेंट कोट में नज़र आए थे. दोनों की तस्वीरें और वीडियो ख़ूब वायरल हो रहे हैं. कैटरीना और विक्की के अलावा इस जन्मदिन पार्टी में काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, ईशान खट्टर, शनाया कपूर में भी शिरकत की थी.
View this post on Instagram