कोई और नहीं, सिर्फ ये लड़का होगा 2019 में पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ा खतरा!
नई दिल्ली – साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर कि वजह से बीजेपी की जीत को अभी से तय माना जा रहा है। यह बात नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद से और पक्की हो गई है। यानि अब गठबंधन बनने के भी कोई आसार नहीं रह गये हैं। बीजेपी लहर ने विपक्ष की चुनौती को ही खत्म कर दिया है। लेकिन एक ऐसा शख्स सामने आया है जो 2019 में पीएम मोदी और बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है। Man prepares to challenge pm modi.
नोएडा का यह युवक, खुद को बता रहा अगला पीएम
भले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी को अजेय बताया हो, लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में एक ऐसा युवक सामने आया है जिसने ये दावा किया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को कड़ी टक्कर देगा। ये दावा किया है एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले नोएडा के विनोद पवार ने जिसकी उम्र 36 साल है। विनोद के मुताबिक किसी ज्योतिषी ने बताया है कि वह 2019 में पीएम पद के तगड़े दावेदार होंगे।
विनोद पवार पहले भी लड़ चुका है चुनाव
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पवार राजनीति के मैदान में उतरने जा रहा है, इससे पहले भी वह जनवरी 2017 में नोएडा से विधायक के लिए अपना आवेदन कर चुका है, हालांकि उनका नामांकन पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से रद्द कर दिया गया था। पवन खुद को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दोस्त बताता है। विनोद के मुताबिक, ‘देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। सीमा पर चीन और पाकिस्तान से तनाव है। इन सब मुद्दों पर मैं देश में आर्थिक विकास और समृद्धि लाने के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं।’
कौन हैं विनोद पवार
विनोद का गुजारा कोचिंग सेंटर से चलता है। जनवरी 2017 में पवार ने नोएडा विधानसभा से विधायक के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसे जानकारी पूरी न होने के कारण रद्द कर दिया गया था। पवार खुद को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दोस्त बताता है। नामांकन के दौरान पवन ने अपने प्रस्तावकों के रूप में महात्मा गांधी और कई स्वामी विवेकानंद, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, आंबेडकर, एपीजे अब्दुल कलाम, नेल्सन मंडेला, सुभाष चंद्र बोस, गौतम बुद्ध, अब्राहम लिंकन जैसे लोगों का नाम भी दिया था।