Politics
पढ़ें कैसे सुषमा स्वराज ने कश्मीर मुद्दे पर नवाज़ शरीफ को बुरी तरह धो डाला !!
कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की शरीफ के सपने को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चकनाचूर कर दिया. सुषमा ने सख्त चेतावनी के साथ कहा कि नवाज शरीफ के कयामत तक ख्वाब पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जन्नत आतंक का अड्डा नहीं बनने देंगे.
शरीफ के ‘कश्मीर एक दिन पाकिस्तान का हिस्सा होगा’ संबंधी बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्वराज ने एक कहा कि यह ‘भ्रांतिमूलक लेकिन खतरनाक सपना’ पाकिस्तान के ‘आतंकवाद को निर्लज्जता से स्वीकार करने और प्रोत्साहन’ देने का कारण है.